छत्तीसगढ़ में स्थापित होगा 'रोजगार मिशन' कार्यक्रम, पांच सालों में 15 लाख नौकरियां देगी बघेल सरकार
- सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ में 'रोजगार मिशन' को स्थापित किया जाएगा. इससे अगले पांच सालों में राज्यों के 15 लाख युवाओं के रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
रायपुर. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने राज्य में रोजगार मिशन कार्यक्रम स्थापित करने का फैसला किया है. इस कार्यक्रम के जरिए सरकार अगले पांच सालों में राज्य के युवाओं के लिए 15 लाख नौकरियां और रोजगार पैंदा करने की कोशिश करेगी. रोजगार मिशन कार्यक्रम की स्थापना सीएम बघेल की अध्यक्षता में की जाएगी. इसके लिए सरकार ने शनिवार ने एक विज्ञप्ति जारी की है. इसके अलावा सरकार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जैसे प्रमुख संस्थानों की विशेषताओं का भी लाभ उठाएगी.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्थापित होने वाले छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन और प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला क्रमशः उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे. सरकार से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि राज्य में हर जिले में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई नवीन कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. और इन उपायों से लोगों की आय और जीवन स्तर में सुधार हो रहा है. इसके अलावा राज्य के लघु वनोपज संघ के प्रबंध निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी इसके सदस्य होंगे.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के चलते बघेल सरकार का बड़ा फैसला, ऑनलाइन होंगे कॉलेज के एग्जाम
सरकार की ओर से कहा गया है कि पिछले तीन वर्षों में राज्य में हर जिले में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई नवीन कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कुछ नए प्रयास कर रही है. सरकार की इस कोशिश से युवाओं को रोजगार मिलेगा और लोग बेहतर तरीके से जीवन यापन कर सकेंगे.
अन्य खबरें
छत्तीसगढ़ में कोरोना के चलते बघेल सरकार का बड़ा फैसला, ऑनलाइन होंगे कॉलेज के एग्जाम
छत्तीसगढ़ के दवा बाजार पर कब्जा करेगी रिलायंस और टाटा, छोटे मेडिकल स्टोर वालों को नुकसान
सिंगर अफसाना और साज की शादी में अड़चन! छत्तीसगढ़ महिला का आरोप-धोखे से दिया तलाक
छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही Corona की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 5151 केस, 4 की मौत