'गांधी हमारे अभिमान' कार्यक्रम मेंं बोले CM बघेल, वो कालीचरण है या गालीचरण?

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 31st Dec 2021, 5:31 PM IST
  • छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को राजधानी के गांधी मैदान में पहुंचकर 'गांधी हमारे अभिमान कार्यक्रम' में शामिल हुए. कार्यक्रम में कुछ देर मौन धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने मंच से सभी को संबोधित किया. सीएम बघेल ने कहा कि वो कालीचरण है या गालीचरण है, गाली देने के लिए भेजा गया था क्या?
'गांधी हमारे अभिमान' कार्यक्रम मेंं बोले CM बघेल, वो कालीचरण है या गालीचरण

रायपुर. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को राजधानी के गांधी मैदान में पहुंचकर 'गांधी हमारे अभिमान कार्यक्रम' में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेता मौन धरने पर बैठ गए. कार्यक्रम में कुछ देर मौन धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने मंच से सभी को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस बधाई की पात्र है, ऐसे व्यक्ति को पकड़कर कोर्ट में खड़ा कर दिया. सीएम बघेल ने कहा कि वो कालीचरण है या गालीचरण है, गाली देने के लिए भेजा गया था क्या? छत्तीसगढ़ में उन्हें कभी नहीं देखा गया, अचानक प्रकट हुए और महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की प्रशंसा करने लगे. उन्होंने कहा कि कालीचरण के पीछे क्या उद्देश्य था ये हमें नहीं पता. महापुरूषों ने महात्मा गांधी के बारे में क्या कहा वो महत्वपूर्ण है, टैगोर के खिलाफ बोलने वाले ये कौन होते हैं.

महात्मा गांधी के विचारों और संदेशों को लोगों तक पहुंचाने के लिए रखे गए इस कार्यक्रम में पार्टी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे. इस दौरान रघुपति राघव राजा राम, गांधी मेरा अभिमान सबको सन्मति दे भगवान जैसे भजन गाए गए. कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद रहे.

 

ओमिक्रॉन संकट: जयपुर में बंद होंगे स्कूल! मंत्री ने CM अशोक गहलोत को दिया सुझाव

 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि महात्मा गांधी के कातिल गोडसे की विचारधारा के लोग आज भी हमारे बीच हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति भी कहते हैं कि हमें गांधी के बताए रास्तों पर चलना होगा. जब चुनाव आते हैं ऐसे लोग देश की जनता को गुमराह करते हैं. सरकारें आती रहेंगी, लेकिन देश का स्वाभिमान रहना चाहिए.

बता दें कि बीते दिनों रायपुर की धर्म संसद में अकोला महाराष्ट्र के रहने वाले कालीचरण ने कहा था 1947 में मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया. नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया. विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद धारा 294, 505(2) के तहत मामला दर्ज हुआ था. अब धारा राजद्रोह के मामले में 153 A (1)(A), 153 B (1)(A), 295 A ,505(1)(B) , 124A केस दर्ज है.

अन्य खबरें