छत्तीसगढ़ कांग्रेस के करीब 20 विधायकों ने दिल्ली में जमाया डेरा, सीएम बघेल ने कहा ये राजनीतिक नहीं

Somya Sri, Last updated: Sun, 3rd Oct 2021, 9:18 AM IST
  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस के करीब 20 विधायक दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं. इसपर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विधायकों के दिल्ली दौरे को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों के कहीं भी जाने पर पाबंदी थोड़ी है. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है. वे दौरा करेंगे और वापस लौटेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन की अटकलें तेज हैं. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ढाई साल का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कई अहम बदलाव किए जा सकते हैं ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है. इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के करीब 20 विधायक दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं. लेकिन, इन विधायकों के दिल्ली में डेरा जमाने पर सीएम बघेल से जब सवाल किया गया तो उन्होंने इसे राजनीतिक नहीं बताया. उन्होंने कहा कि विधायकों के दिल्ली दौरे को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों के कहीं भी जाने पर पाबंदी थोड़ी है. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है. वे दौरा करेंगे और वापस लौटेंगे. मालूम हो कि दिल्ली में डेरा जमाए विधायक बृहस्पत सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के अटकलों पर जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल नहीं है और सरकार बघेल के नेतृत्व में ही अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम बघेल के ये लगभग 20 करीबी विधायक दिल्ली में भूपेश बघेल की सरकार के समर्थन में डेरा डाले हुए हैं.

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना काल में नौकरी गंवा चुके इन लोगों को मिलेगी सैलरी

बता दें कि जब 2018 में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही थी तब मुख्यमंत्री पद के लिए चार दावेदार थे-भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, तामध्वज साहू और चरणदास महंत. इसके बाद भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के नाम पर सहमति बनी थी. जिसके बाद इन दोनों के बीच 2.5 साल के शासन के साथ विभाजन की सहमति बनी थी.

दोनों के बीच बनी यह अब सहमति खत्म होने जा रही है. जिसे देखते हुए टीएस सिंहदेव ने कई बार सीएम बनने के संदेश दे चुके है. साथ ही उनके समर्थक भी इसका खुलकर मांग कर रहे है. तो दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि भूपेश बघेल के समर्थन में कई विधायक दिल्ली जाकर डेरा जमाए हुए हैं. इधर सीएम बघेल ने हाल ही में कहा था कि जब उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए कहा जाएगा. वह अपना पद छोड़ देंगे.

अन्य खबरें