Chhattisgarh Corona Virus: 24 घंटे में मिले 5661 नए मामले, 11 की मौत

Shubham Bajpai, Last updated: Sun, 23rd Jan 2022, 11:18 AM IST
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5661 नए केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित से पीड़ित 11 लोगों की मौत हो गई. अब राज्य में सक्रिय केस की संख्या 31181 हो गई है. राज्य में अब तक 13,716 लोगों की मौत हुई है.
Chhattisgarh Corona Virus: 24 घंटे में मिले 5661 नए मामले, 11 की मौत (फाइल फोटो)

रायपुर (भाषा). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 5661 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,91,868 हो गई.

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज 245 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 4980 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मृत्यु हो गई.

IAS सेवाओं के नियम यथावत रखने को गहलोत के बाद CM बघेल ने PM मोदी को लिखा पत्र

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 5661 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से 1789, दुर्ग से 690, राजनांदगांव से 222, बालोद से 99, बेमेतरा से 65, कबीरधाम से 35, धमतरी से 132, बलौदाबाजार से 102, महासमुंद से 100, गरियाबंद से 14, बिलासपुर से 331, रायगढ़ से 390, कोरबा से 196, जांजगीर—चांपा से 294, मुंगेली से 181, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से 19, सरगुजा से 122, कोरिया से 62, सूरजपुर से 99, बलरामपुर से 20, जशपुर से 62, बस्तर से 102, कोंडागांव से 83, दंतेवाड़ा से 119, सुकमा से 105, कांकेर से 133, नारायणपुर से 36 और बीजापुर से 59 मामले शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,91,868 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,46,971 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 31181 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित अब तक 13,716 लोगों की मौत हुई है.

अन्य खबरें