रायपुर में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 2020 केस

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 1:09 PM IST
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोज हजार से ऊपर नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रायपुर में 2020 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 6015 और मरने वालों की संख्या 7 रही.
रायपुर में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 2020 केस

रायपुर (वार्ता). छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इस वक्त सबसे खराब स्थिति राजधानी रायपुर की है. जहां पिछले 24 घंटे में 2020 नए मरीज मिले हैं. पूरे राज्य की संक्रमण दर भी 9.51 फीसदी तक पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 6015 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, इसके साथ ही रिकार्ड सात संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.

पिता को बताए बिना किया बेटे का धर्म परिवर्तन, केस दर्ज, नानी और मां अरेस्ट

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 2020 नए मरीज मिले हैं,जबकि दुर्ग में 673,रायगढ़ में 454,कोरबा में 520,बिलासपुर में 459,जांजगीर में 281,राजनांदगांव में 246,सरगुजा में 194,जशपुर में 226,बलौदा बाजार में 50,सूरजपुर में 55,कोरिया में 137,गौरेला में 62,धमतरी में 76,दंतेवाड़ा में 78 मरीज मिले हैं.इस दौरान दुर्ग में दो,राजनांदगांव.रायपुर.बलौदा बाजार.कोरबा एवं जांजगीर में एक-एक मरीजों की मौत हो गई.

इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 28797 हो गई है.इस दौरान 4636 मरीजो को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई.राज्य में इस दौरान 63 हजार 221 सैम्पलों की जांच की गई.राज्य में इसके साथ ही औसत संक्रमण दर 9.51 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

अन्य खबरें