छत्तीसगढ़ में इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर खुलेंगे 32 आत्मानंद हिंदी स्कूल, बघेल सरकार का फैसला

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 18th Feb 2022, 3:08 PM IST
  • छत्तीसगढ़ सरकार हिंदी मीडियम स्कूलों पर ध्यान देते हुए अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों की तर्ज पर अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए हिंदी माध्यम के 32 स्वामी आत्मानंद सरकारी स्कूल खोलने का फैसला लिया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार हिंदी मीडियम स्कूलों पर ध्यान देते हुए अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों की तर्ज पर अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए हिंदी माध्यम के 32 स्वामी आत्मानंद सरकारी स्कूल खोलने का फैसला लिया है. यह जानकारी एक अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई. बयान के मुताबिक राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल (एसएजीईएस) की तरह हिंदी मीडियम स्कूल स्थापित करने की योजना बनाई है.

पूरे प्रदेश में लगातार मांग के बाद अबतक 171 अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए जा चुके हैं,लेकिन साथ ही मांग इस बात की भी हो रही है कि पहले से चल रहे हिंदी मीडियम स्कूलों पर ध्यान दिया जाये. जिसके चलते सरकार ने अब अगले चरण में हिंदी मीडियम स्कूलों को विकसित करने का फैसला लिया है.

लखनऊ: IGNOU में अब कराटे खिलाड़ियों को मिलेगी प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग

अंग्रेजी माध्यम के 171 स्कूल खोले

जानकारी हो कि राज्य सरकार ने एसएजीईएस योजना नवंबर 2020 में शुरू की थी जिसके तहत हिंदी माध्यम के सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों की तरह ही आधुनिक बनाया जाना है. राज्य में अब तक अंग्रेजी माध्यम के 171 स्कूल खोले जा चुके हैं. इनमें अंग्रेजी माध्यम के 74,000 और हिंदी माध्यम के 60,000 छात्र पढ़ रहे हैं.

बिहार में तमंचे पर डिस्को वीडियो वायरल, हाथ में हथियार लहराता डांस कर रहा शख्स

कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को मिलती है मुफ्त में शिक्षा

सरकार की इस योजना के तहत कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है. इन स्कूलों में किसी प्राइवेट कान्वेंट स्कूल की तरह ही सर्वसुविधायुक्त लैब, लाईब्रेरी अच्छे फर्नीचर, खेल सुविधाओं सहित कई इंतजाम किए गए हैं. अब सरकार इन्ही स्कूलों की तर्ज पर हिंदी मीडियम स्कूलों का कायाकल्प करने जा रही है.

अन्य खबरें