रेलवे इंजीनियर के साथ हुई ऑनलाइन ठगी, पानी की बोतल पड़ी एक लाख की

Sumit Rajak, Last updated: Sat, 26th Feb 2022, 12:33 PM IST
  • साइबर ठगों ने रायपुर में एक रेलवे इंजीनियर के साथ ऑनलाइन ठगी की है. साइबर ठगों ने इंजीनियर के खाते से 1 लाख रुपए पार कर दिए हैं. इलेक्ट्रीकल इंजीनियर सिंधु साहू ने ई-कामर्स साइट से पानी की बोतल मंगवाई थी. उसी के बाद उनके साथ ये खेल हुआ है.
प्रतीकात्मक फोटो

रायपुर. आज के समय में लोग ई-कामर्स लोगों को जितना फायदा दे रहा है, उतना ही लोगों को नुकसान भी पहुंचा रहा है. साइबर ठग ई-कामर्स की मदद से लोगों के बैंक आकाउंट पर हाथ साफ कर रहे है. ताजा मामला रायपुर से सामने आया है. जहां पर रेलवे के इंजीनियर ने ई-कामर्स कंपनी से ऑनलाइन पानी की बोतल आर्डर की थी. जिसके बाद इंजीनियर के बैंक अकाउंट से किसी ने 1 लाख रुपए निकाल लिए. खुद के साथ हुई इस ऑनलाइन ठगी से इंजीनियर के होश उड़ गए. रेलवे के इंजीनियर बीना किसी देरी के ऑनलाइन ठगी की शिकायत पुलिस को दर्ज करवा दी है.

जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रीकल इंजीनियर सिंधु साहू हाल के समय में लखौली-रायपुर रेलवे चौड़ीकरण में काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले एक पानी की बोतल का उन्होंने ऑनलाइन आर्डर किया था. जो कि उनके पास रहते नही पहुंची. जिसके बाद सिंधु साहू ने गूगल से उस कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाला और उसमें कॉल किया. दूसरी ओर से आर्डर के संबंध में सभी तरह की जानकारी ली गई. जिसके कुछ देर बाद सिंधु के मोबाइल पर ओटीपी नंबर आया. सिंधु ने ओटीपी नंबर नहीं बताया. इसके बावजुद कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए गए.

छत्तीसगढ़ में 446 डॉक्टरों की भर्ती की नियुक्ति को हाई कोर्ट ने किया खारिज

सिंधु साहू के बैंक खाते से जो 1 लाख रुपए निकाले गए वो ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के खाते में चले गए. बिना ओटीपी नंबर बताए और न ही किसी प्रकार के लिंक में क्लिक करने के बावजुद भी 1 लाख रुपए पार होने की वजह से पुलिस भी हैरान है. फिलहाल आरंग पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. आपको बता दें कि हर किसी को बैंक खाता खोलने के लिए मोबाइल नंबर देना पड़ता है. उसी पर जमा और निकासी का अलर्ट मैसेज आता है. इस सुविधा के एवज में बैंक सालाना आरएमएन शुल्क लेती है. इसके बावजुद कई ग्राहकों को सुविधा नहीं मिल पा रही.

 

अन्य खबरें