पेट्रोल डीजल रेट: 16 दिसंबर को रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में तेल के कीमत में कोई बदलाव नहीं
- Chhattisgarh Petrol Diesel rate Today : आज 16 दिसंबर 2021 को राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रायपुर में आज पेट्रोल 101.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

रायपुर. राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज 16 दिसंबर 2021, गुरुवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है. राज्य में एक महीने से अधिक समय से तेल की कीमत स्थिर है. इस साल तेल की कीमत ने लोगों का मासिक बजट बिगाड़ कर रख दिया है. दीवाली के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा तेल पर लिए जाने वाले वैट में कटौती की घोषणा के बाद लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन राज्य में अभी भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के वेबसाईट के मुताबिक आज 16 दिसंबर को राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत(Petrol rate in Raipur) 101.11 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल(Diesel rate in Raipur) 92.33 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बिलासपुर की बात करें तो आज यहां पेट्रोल की कीमत(Petrol rate in Bilaspur) 101.84 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की(Diesel rate in Bilaspur) 93.05 रुपये प्रति लीटर. वहीं दुर्ग में पेट्रोल(Petrol rate in Durg) 101.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल(Diesel rate in Durg) 92.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके साथ ही आज बस्तर में पेट्रोल की कीमत 103.85 रुपये प्रति लीटर है, और डीजल की 95.03 रुपये प्रति लीटर.
रायपुर से बीजापुर आ रही 2 आंगनबाड़ी कर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत, 5 घायल
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
रायपुर से बीजापुर आ रही 2 आंगनबाड़ी कर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत, 5 घायल
सर्राफा बाजार 15 दिसंबर का रेट: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में चांदी सस्ती, सोना महंगा