पेट्रोल डीजल 2 दिसंबर का रेट: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में तेल के कीमत में कोई बदलाव नहीं

Uttam Kumar, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 8:57 AM IST
  • Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today : आज 2 दिसंबर 2021 को राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग और  बस्तर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज रायपुर में पेट्रोल 101.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर.  
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर में तेल का रेट. (फाइल फोटो)

रायपुर. राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज 2 दिसंबर 2021,गुरुवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है. राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में स्थिरता बने रहने के कारण लोगों को राहत मिल रहा है. क्योंकि वर्ष 2021 की शुरुआत से ही तेल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये से ज्यादा हो गई थी. इस साल मई के महीने में तेल की कीमतों में 16 बार, जून महीने में 14 बार और अक्टूबर में कुल 24 बार इजाफा हुआ है. 

तेल कंपनी इंडियन ऑयल के वेबसाईट के मुताबिक रायपुर में आज पेट्रोल 101.11 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं बिलासपुर में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की 93.05 रुपये प्रति लीटर. वहीं दुर्ग में पेट्रोल 101.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके साथ ही बस्तर में पेट्रोल की कीमत 103.85 रुपये प्रति लीटर है, और डीजल की 95.03 रुपये प्रति लीटर.

सर्राफा बाजार 2 दिसंबर का रेट: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में सोना चांदी हुआ सस्ता

तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.

 

अन्य खबरें