रायपुर में 8वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

Smart News Team, Last updated: Wed, 16th Feb 2022, 6:17 PM IST
  • रायपुर जिला रोजगार कार्यालय की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस प्लेसमेंट कैंप में बंपर नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है. उम्मीदवार 21 फरवरी तक ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
फाइल फोटो

रायपुर. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रायपुर जिला रोजगार कार्यालय की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस प्लेसमेंट कैंप में बंपर नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है. प्लेसमेंट कैंप में विभिन्न भर्तियों के लिए कई कंपनियां भाग ले रही हैं. रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट कैंप की शुरुआत भी मंगलवार से हो चुकी है, ऐसे में युवा 21 फरवरी तक ऑनलाइन-ऑफलाइन विभिन्न नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्लेसमेंट के जरिए 700 से ​अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. विभिन्न पदों के लिए 8वीं से लेकर एमबीए और एमएसडब्ल्यू के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयनित आवेदकों को 8 हजार से 20 हजार रूपये प्रति माह वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा.

इन पदों पर होगी भर्ती

1. 8वीं कक्षा तक - चायवाले (कॉन्सेप्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज) - डिलीवरी बॉय - रु 8000/-

2. स्नातक - बत्रा दीपक एंड एसोसिएट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड - विभिन्न पद - रु 10000/-

3. 10वीं से पोस्ट ग्रेजुएट - वनायक जॉब कंसल्टेंसी - विभिन्न पद - रु 10000/- से 15000/- तक

IIT ISM Dhanbad में नौकरी का अवसर, 31 मार्च तक ऑनलाइन करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक युवा 21 फरवरी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने बॉयोडाटा लेकर रोजगार कार्यालय पहुंच सकते हैं. ऑनलाइन के लिए उम्मीदवार http://shorturl.at/huSX1 गुगल लिंक के जरिए भी आवेदन भेज सकते हैं. बता दें कि रायपुर जिला कार्यालय में विभिन्न निजी कंपनियों में नौकरी के लिए प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है. प्लेसमेंट के ​जरिए युवाओं को उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार प्लेसमेंट दिया जाएगा.

अन्य खबरें