फांसी के फंदे पर लटके मिले मां समेत दो मासूम बच्चे, पुलिस जांच में जुटी
- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गुरुवार को समेत उसके दो बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले. पुलिस को आशंका है कि महिला ने खुद ही अपने बच्चों को जान से मारा और खुद भी आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक मां समेत उसके दो बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हंगामा मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के पति व पड़ोसियों से पूछताछ भी कर रही है. पुलिस को आशंका है कि महिला ने खुद ही अपने बच्चों को जान से मारा और खुद भी आत्महत्या कर ली क्योंकि अभी तक किसी और के इन हत्याओं में मिले होने के सबूत सामने नहीं आए हैं.
धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने जिले के बिरेझर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धूमा गांव में एक घर से 26 वर्षीय महिला झरना साहू और उसके दो बेटे छह वर्षीय सागर और चार वर्षीय अक्षय का शव बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बुधवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि धूमा गांव में दो बच्चों और उनकी मां का शव फंदे से लटका हुआ है मौके पर पुलिस पहुंची तो कमरे में झरना और कुछ दूरी पर दोनों बच्चों का शव फंदे से लटका हुआ था.
रायपुर से बीजापुर आ रही 2 आंगनबाड़ी कर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत, 5 घायल
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दौरान महिला का पति सब्जी बेचने बाजार गया हुआ था. जब वह काम से वापस घर लौटा, उसने पत्नी और दोनों बच्चों के शव को फंदे से लटका देखा तो मानो पैरों तले जमीन ही खिसक गई. पति ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महिला के पति और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. जांच के बाद ही घटना के पीछे कारणों के बारे में सही जानकारी मिलेगी और सच्चाई सामने आ पाएगी.
अन्य खबरें
बेटा बना हैवान: कुल्हाड़ी से मां-बाप को काट डाला, भाई पर भी जानलेवा हमला
UP में रातों-रात हुआ ताबड़तोड़ काम, सुबह-सुबह ‘विकास’ देख गांव वालों का हंगामा
किसान नेता राकेश टिकैत UP चुनाव 2022 लड़ना चाहते है तो उनका स्वागत: अखिलेश यादव
सपा-प्रसपा का हुआ गठबंधन, चाचा शिवपाल से मिलने के बाद अखिलेश का ऐलान