रायपुर: राज्य सेवा अधिकारियों के 168 पदों पर भर्ती के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, डिटेल्स

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 26th Nov 2021, 3:04 PM IST
  • छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग अधिकारियों के 168 पदों पर भर्ती के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि आयोग 26 नवंबर को डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा.
(प्रतीकात्मक फोटो)

रायपुर. नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग अधिकारियों के 168 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य पदों के लिए 26 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. इससे पहले साल 2020 में 175 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की गई थी. लेकिन इस बार पदों की संख्या घटा दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर के पद में भी कटौती की जाएगी.

बताते चलें कि 28 नवंबर रविवार को सुबह 10 से 1:15 बजे तक (69) परीक्षा केन्द्रों पर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड, रायपुर के अतंर्गत मंडी निरीक्षक व उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए संयुक्त कलेक्टर रायपुर निधि साहू को नोडल अधिकारी व राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला परियोजना समन्वयक केएस पटले को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है.

छत्तीसगढ़: हाथियों के आंतक से गांव वाले परेशान, घर छोड़ सरकारी भवनों में रहने को मजबूर

इस परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. बताते चलें कि छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग अधिकारियों के 168 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य पदों के लिए 26 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.

अन्य खबरें