सर्राफा बाजार 12 अक्टूबर का भाव: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, चंपारण में सोना स्थिर, चांदी सस्ती

Deepakshi Sharma, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 8:30 AM IST
  • छत्तीसगढ़ के सर्राफा बाजार में 12 अक्टूबर को सोने के दाम स्थिर रहे हैं. जबकि चांदी की कीमत में 100 रुपये की कमी देखने को मिली. इसके बाद अब चांदी की कीमत 65,800 रुपये हो गई है.
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और चंपारण में आज सोना और चांदी का भाव ( फाइल फोटो )

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सर्राफा बाजार में आज यानी 12 अक्टूबर को सोने के दाम स्थिर रहे हैं. लेकिन चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है. 100 रुपये की कमी चांदी के रेट में आई है. इसके बाद जाकर छत्तीसगढ़ में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 65,800 रुपये हो गई है. वहीं, 24 कैरेट सोना 47330 रुपये पर बिक रहा है तो 22 कैरेट सोना 45080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. सोने के दाम नहीं बढने और चांदी के दाम कम होने से कारोबारी काफी निराश नजर आ रहे हैं.

रायपुर में आज 24 कैरेट सोना 47330 रुपये पर बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 45080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, वहीं चांदी 65,800 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतों पर बिक रही है. बिलासपुर में 24 कैरेट सोना 47330 रुपये जबकि 22 कैरेट सोना 45080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. बिलासपुर में चांदी का भाव 65,800 रुपये प्रति किलो पर है. दुर्ग में 24 कैरेट सोना 47330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है जबकि 22 कैरेट सोना 45080 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,800 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.

क्रेडिट कार्ड पर लिमिट बढ़ाने, लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो बैंकर सहित 5 गिरफ्तार

बस्तर में 24 कैरेट सोना 47330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, 22 कैरेट सोना 45080 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,800 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है. चंपारण में 24 कैरेट सोना 47330 रुपये पर जबकि 22 कैरेट गोल्ड का रेट 45080 रुपये प्रति 10 ग्राम है. शहर में चांदी 65,800 रुपये किलोग्राम पर बिक रही है. सोने और चांदी की कीमत में बढ़त नहीं होने से कारोबारी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, आम जनता बाजार में निवेश करने की योजना बना रही है.

अन्य खबरें