सर्राफा बाजार 22 अक्टूबर का भाव: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, चंपारण में सोना-चांदी के रेट बढ़े

Deepakshi Sharma, Last updated: Fri, 22nd Oct 2021, 10:41 AM IST
  • छत्तीसगढ़ के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. राज्य में आज 24 कैरेट सोना 110 रुपये और 22 कैरेट सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है. इसका असर आम जनता पर भी काफी पड़ा है.
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और चंपारण में आज सोना और चांदी का भाव ( फाइल फोटो )

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सर्राफा बाजार में आज यानि 22 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है. ऐसा होने पर आम जनता काफी परेशान नजर आ रही है. जबकि कारोबारियों पर इसका गहरा असर पड़ा है. राज्य में आज 24 कैरेट सोना 110 रुपये और 22 कैरेट सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है जबकि चांदी के दामों में पूरा 1500 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है. इसके बाद ही राज्य के कई शहरों में चांदी 70200 रुपये प्रति किलो पर है जबकि 24 कैरेट सोना 48020 रुपये और 22 कैरेट सोना 45730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

आज रायपुर में 24 कैरेट सोना 48020 रुपये और 22 कैरेट सोना 45730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं चांदी 70200 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतों पर बिक रही है. बिलासपुर में 24 कैरेट सोना 48020 रुपये और 22 कैरेट सोना 45730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. बिलासपुर में चांदी का भाव 70200 रुपये प्रति किलो पर है. दुर्ग में 24 कैरेट सोना 48020 रुपये और 22 कैरेट सोना 45730 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70200 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.

कवर्धा झंडा विवाद में जेल से छूटे 18 हिंदू एक्टिविस्ट, भगवा स्वागत में माला, टीका, पुष्पवर्षा

बस्तर में 24 कैरेट सोना 48020 रुपये और 22 कैरेट सोना 45730 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70200 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है. चंपारण में 24 कैरेट सोना 48020 रुपये और 22 कैरेट सोना 45730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. शहर में चांदी 70200 रुपये किलोग्राम पर बिक रही है. वैसे जिस तरह से सोने और चांदी के दाम बदल रहे हैं उसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है.

MP: भिंड में क्रैश हुआ Air Force ट्रेनर विमान, घायल पायलट अस्पताल में भर्ती

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. दामों में बढ़ोत्तरी होने से व्यापारियों के चेहरे पे मुस्कान आ गई है. कारोबारियों को उम्मीद है कि बाजार की स्थिति बेहतर होने से निवेशक गोल्ड और सिल्वर में निवेश करेंगे.

अन्य खबरें