सर्राफा बाजार 17 अक्टूबर का भाव: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में सोना व चांदी का रेट कम

Deepakshi Sharma, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 11:08 AM IST
  • छत्तीसगढ़ के सर्राफा बाजार में 17 अक्टूबर को सोने और चांदी के दाम कम हुए है. 24 कैरेट सोने के दाम में 630 रुपये और 22 कैरेट सोने के दाम में 600 रुपये की कमी दर्ज हुई है. इससे आम जनता को काफी राहत मिली है.
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और चंपारण में आज सोना और चांदी का भाव ( फाइल फोटो )

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सर्राफा बाजार में आज यानि 17 अक्टूबर दिन रविवार को सोने और चांदी की कीमत कम हुई है. दामों में कमी होने से ग्राहक खुश नजर आ रहे हैं. राज्य के कई शहरों में 24 कैरेट सोने में 630 रुपये और 22 कैरेट सोने में 600 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं, चांदी की कीमत में 300 रुपये की कमी आई है. इसी के चलते आज रायपुर में 24 कैरेट सोना 47650 रुपये और 22 कैरेट सोना 45380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं चांदी 67,400 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतों पर बिक रही है.

बिलासपुर में 24 कैरेट सोना 47650 रुपये जबकि 22 कैरेट सोना 45380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. बिलासपुर में चांदी का भाव 67,400 रुपये प्रति किलो पर है. दुर्ग में 24 कैरेट सोना 47650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 45380 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67,400 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.

दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान कार से कुचले मृतक के परिवार के एक करोड़ दे MP सरकार: साहू

बस्तर में 24 कैरेट सोना 47650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 22 कैरेट सोना 45380 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67,400 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है. चंपारण में 24 कैरेट सोना 47650 रुपये पर जबकि 22 कैरेट गोल्ड का रेट 45380 रुपये प्रति 10 ग्राम है. शहर में चांदी 67,400 रुपये किलोग्राम पर बिक रही है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेशन पर ट्रेन में ब्लास्ट, CRPF के 6 जवान घायल

सोने और चांदी के दाम जिस तरह से कम हो रहे हैं. उसे देखकर लोगों को राहत मिल रही है. वहीं, कारोबारियों को काफी परेशानी हो रही है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आने वाले वक्त में किस तरह से सोने और चांदी के दाम बढ़ते या फिर कम होते हैं.

अन्य खबरें