पेट्रोल डीजल आज 1 अक्टूबर का रेट: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर,चंपारण में बढ़े दाम
- Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today 1 October: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और चंपारण में 1 अक्टूबर को तेल के दाम जारी किए गए है. आज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं.

रायपुर: सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम जारी किए है. इन सबका असर आम लोगों के मासिक बजट पर पड़ता हुआ दिखाई दिया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और चंपारण में 1 अक्टबूर को तेल के दाम सामने आए हैं. रायपुर में आज पेट्रोल 99.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.50 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, बिलासपुर में पेट्रोल 100.55 पैसे प्रति लीटर और डीजल 98.19 रुपये प्रति लीटर के दाम पर खरीदा जा रहा है. वहीं दुर्ग में पेट्रोल 100.19 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 97.83 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है. साथ ही बस्तर में पेट्रोल 102.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.10 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. चंपारण में पेट्रोल 100.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.76 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मौजूद है.
छत्तीसगढ़ में 10वीं की किताब में PM मोदी की जगह नेहरू की फोटो, BJP बोली- अशोभनीय हरकत
मई से लेकर सितंबर के महीने में कई बार तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है. तेल के रेट बढ़ने से देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.
कुछ दिन तो गुजारो छत्तीसगढ़ में, राहुल गांधी की यात्रा बढ़वाने 10 कांग्रेस MLA दिल्ली पहुंचे
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
रायपुर SP प्रशांत अग्रवाल का थानों में औचक निरीक्षण , जुआ, सट्टा और नशे के खिलाफ
रायपुर: औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गायब मिले 14 सफाई कर्मचारी पर लगा 20 हजार का जुर्माना
रायपुर: मेंटेनेंस काम के दौरान बिजली ऑन होने पर युवक की दर्दनाक मौत, एक शख्स घायल
रायपुर से चोरों को ला रही पुलिस जीप का भयानक एक्सीडेंट, SI की मौत, 3 घायल