पेट्रोल डीजल 11 अक्टूबर का रेट: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर,चंपारण में बढ़े तेल के दाम
- Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today 11 October: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और चंपारण में आज यानि 11 अक्टूबर दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. दामों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे है.

रायपुर. सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही हैं. दामों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को तेल के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे है जिसका उनका मासिक बजट बिगड़ने लगा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और चंपारण में आज यानि 11 अक्टबूर दिन सोमवार को तेल के दामों में इजाफा हुआ है. रायपुर में आज पेट्रोल 102.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.72 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. पिछले 11 दिनो में 10 बार कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है.
तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, बिलासपुर में पेट्रोल 102.99 पैसे प्रति लीटर और डीजल 101.40 रुपये प्रति लीटर के दाम पर खरीदा जा रहा है. वहीं दुर्ग में पेट्रोल 102.64 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 101.04 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है. साथ ही बस्तर में पेट्रोल 104.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.56 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. चंपारण में पेट्रोल 102.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.97 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मौजूद है.
रायपुर में लोन के नाम पर गैंग ने लगाई 45 परिवारों को बड़ी चपत, जानें मामला
साल 2021 से तेल के दामों में लगातार इजाफा है साल की शुरुआत से हो रही बढ़ोत्तरी के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल के बाद अब डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. तेल कंपनियों ने मई के महीने में 16 और जून के महीने में 14 बार कीमतों में इजाफा किया है.
तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.
अन्य खबरें
रायपुर में लोन के नाम पर गैंग ने लगाई 45 परिवारों को बड़ी चपत, जानें मामला
रायपुर: स्कूली छात्र को 6 लड़कों ने पीटा, 4 नाबालिग गिरफ्तार, एसपी ने दिए जांच के आदेश
BJP MP सरोज पांडे दुर्ग में घायल, बघेल ने ग्रीन कॉरिडोर बनवाकर रायपुर एम्स में भर्ती कराया
रायपुर: अटल आवास में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 4 युवती और 2 युवकों को किया गिरफ्तार