सर्राफा बाजार 31 दिसंबर का रेट: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में सोना-चांदी के दामों में उछाल

Haimendra Singh, Last updated: Fri, 31st Dec 2021, 1:22 PM IST
  • Chhattisgarh Gold Silver today: छत्तीसगढ़ के सर्राफा बाजार में 31 दिसंबर को सोने और चांदी के दाम बढ़े हैं. 24 कैरेट सोने 210 और 22 कैरेट सोने के दाम में 200 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है. 
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और चंपारण में आज सोना और चांदी का भाव. ( फाइल फोटो )

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सर्राफा बाजार में आज 31 दिसंबर को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. राज्य में आज 24 कैरेट सोने के दामों में 210 रुपए और 22 कैरेट गोल्ड के दाम में 200 रुपए का इजाफा हुआ है, तो वहीं एक किलोग्राम चांदी के दामों में 500 रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. गोल्ड और सिल्वर के दामों में बढ़ोत्तरी होने से कारोबारी खुश नजर आ रहे है.

रायपुर में आज 24 कैरेट सोना 48580 रुपये पर बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 46270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, वहीं चांदी 66000 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतों पर बिक रही है. बिलासपुर में 24 कैरेट सोना 48580 रुपये जबकि 22 कैरेट सोना 46270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. बिलासपुर में चांदी का भाव 66000 रुपये प्रति किलो पर है.

MP से कालीचरण महाराज गिरफ्तार, धर्म संसद में महात्मा गांधी पर की थी विवादित टिप्पणी

दुर्ग में 24 कैरेट सोना 48580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है जबकि 22 कैरेट सोना 46270 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66000 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है. बस्तर में 24 कैरेट सोना 48580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, 22 कैरेट सोना 46270 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66000 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है.

अन्य खबरें