सर्राफा बाजार 23 नवंबर का रेट: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में सोना-चांदी के दाम स्थिर

Haimendra Singh, Last updated: Tue, 23rd Nov 2021, 11:36 AM IST
  • Chhattisgarh Gold Silver today: छत्तीसगढ़ के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. रविवार को 24 कैरेट सोने के दाम में 260 रुपए और 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 250 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई थी. वहीं एक किलोग्राम चांदी की कीमतों में 300 रुपए का कमी आई.
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और चंपारण में आज सोना और चांदी का भाव. ( फाइल फोटो )

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सर्राफा बाजार में आज यानि मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. राज्य में गोल्ड और सिल्वर के दाम स्थिर रहने से लोगों को राहत मिली है. रविवार को 24 कैरेट गोल्ड के दामों में 260 रुपए और 22 कैरेट सोने के दाम में 250 रुपए की गिरावट आई थी, तो वहीं एक किलोग्राम चांदी की कीमतों में 300 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट से सस्ता हो गया. गोल्ड और सिल्वर के दाम स्थिर कारोबारियों में निराशा है.

रायपुर में आज 24 कैरेट सोना 49270 रुपये पर बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 46920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, वहीं चांदी 70400 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतों पर बिक रही है. बिलासपुर में 24 कैरेट सोना 49270 रुपये जबकि 22 कैरेट सोना 46920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. बिलासपुर में चांदी का भाव 70400 रुपये प्रति किलो पर है.

बघेल सरकार की कैबिनेट बैठक आज, पेट्रोल-डीजल की कीमत और स्कूल को लेकर हो सकता है अहम फैसला

दुर्ग में 24 कैरेट सोना 49270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है जबकि 22 कैरेट सोना 46920 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70400 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है. बस्तर में 24 कैरेट सोना 49270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, 22 कैरेट सोना 46920 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70400 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है.

अन्य खबरें