पेट्रोल डीजल 21 नवंबर का रेट: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में तेल के दाम स्थिर

Haimendra Singh, Last updated: Sun, 21st Nov 2021, 9:59 AM IST
  • Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today 21 November: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और चंपारण में आज यानि 21 नवंबर दिन रविवार को तेल के दामों में स्थिर बने हुए है. पिछले 17 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ.
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और चंपारण में आज पेट्रोल और डीजल का रेट. ( फाइल फोटो )

रायपुर. साल 2021 की शुरूआत देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हुआ है. तेल के रेट में बढ़ोत्तरी होने से तेल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया था, लेकिन दीपावली पर केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी और वेट को कम कर दिया था जिसके बाद तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. राज्य में आज 21 नवंबर दिन रविवार को तेल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ. रायपुर में आज पेट्रोल 101.88 रुपये और डीजल 93.78 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. अक्टूबर के महीने में 24 बार कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई थी.

तेल कंपनी इंडियन ऑयल के मुताबिक, बिलासपुर में पेट्रोल 102.62 पैसे प्रति लीटर और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर के दाम पर खरीदा जा रहा है. वहीं दुर्ग में पेट्रोल 102.23 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 94.13 रुपये प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है. साथ ही बस्तर में पेट्रोल 104.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.53 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

घर पर किराए पर रहने वाली युवतियों का मकान मालिक ने बाथरूम में कैमरा लगाकर बनाया वीडियो

तेल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से लोगों का मासिक बजट बिगड़ने लगा है. मई से लेकर सितंबर के महीने में कई बार तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. दामों में इजाफा होने से देश के सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है. पेट्रोल के शतक लगाने के बाद डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के दायरे में पहुंचने लगा है.

तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल के दामों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव जानना चाहते है, तो आप अपने मोबाइल से RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करे. एसएमएस के जरिए तेल की कीमतों की जानकारी देगी. सभी डीलर कोड़ कंपनी की साइट पर मिल जाएगा.

अन्य खबरें