छत्तीसगढ़: स्कूलों में गणित और भाषा के लिए शुरू किया जाएगा 100 दिवसीय अभियान

Indrajeet kumar, Last updated: Sun, 2nd Jan 2022, 6:17 PM IST
  • छत्तीसगढ़ राज्य स्कूली शिक्षा विभाग ने नए साल के मौके पर पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव और स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अंबिकापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के पठन और गणितीय कौशल विकास के लिए सौ दिवसीय अभियान और शाला त्यागी बच्चों के लिए व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम-स्किल हब एनिशिएटिव प्रोग्राम(Vocational Education Courses-Skill Hub Initiative Program) की शुरुआत की.
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गणित और भाषा के लिए शुरू किया जाएगा 100 दिवसीय अभियान

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य स्कूली शिक्षा विभाग ने नए साल के शुरुआत में दो नए अभियान की शुरुआत की. पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव और स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अंबिकापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के पठन और गणितीय कौशल विकास के लिए सौ दिवसीय अभियान, शाला त्यागी बच्चों के लिए व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम-स्किल हब एनिशिएटिव प्रोग्राम(Vocational Education Courses-Skill Hub Initiative Program) की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में अंबिकापुर के जिला शिक्षा अधिकारी डा. संजय गुहा भी शामिल थे.

 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बच्चों के लिए वर्तमान समय को ध्यान में रख जरूरत के हिसाब से दूरदर्शिता के साथ इन दोनों योजनाओं को शुरू करने का पैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई और उनके मानसिक विकास पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा. एस कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों के सीखने में कमी को दूर करने के लिए सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है. स्कूली शिक्षा विभाग ने सौ दिनों का पठन, गणितीय कौशल विकास कार्यक्रम शुरू कर शिक्षा में आई गिरावट को दूर करने का फैसला लिया है. जिसका लाभ आने वाले पीढ़ी के बच्चों को मिलेगा. स्कूली बच्चों का बौद्धिक स्तर भी बढ़ेगा. दूसरी योजना के तहत स्कूल छोड़ चुके बच्चों के लिए समसामायिक रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराना है. कौशल उन्नायन से युवाओं युवाओं के भविष्य में सुधार होगा.

कालीचरण महाराज अरेस्ट: MP गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नाराज, छत्तीसगढ़ CM ने कसा तंज

शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि कोरोना के कारण स्कूल बंद रहने से बच्चों के लर्निंग लास को कम किया जाएगा. इसके लिए राज्य व्यापी सौ दिनों का पठन एवं गणितीय कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह ने कहा कि इस सौ दिनों के कार्यक्रम को तीन स्तर पर तैयार किया जा रहा है. पहला आंगनबाड़ी से कक्षा दूसरी तक के बच्चे, दूसरे स्तर में कक्षा तीसरी से पांचवीं तक और तीसरे स्तर में कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चे शामिल हैं. इस कार्यक्रम को 14 सप्ताह में बांटा गया है. हर सप्ताह भाषा और गणित विषय के लिए अलग-अलग थीम जारी की जाएगी. इस थीम को बहुत अच्छे से कक्षा के सभी बच्चों में पूरे सप्ताह स्टडी करवाते हुए उन्हें ज्यादा दक्ष बनाने के लिए सभी प्रयास शिक्षक किया जाएगा. क्लास के अंदर और बाहर समुदाय के सहयोग से सप्ताह तय किए गए कंटेंट का स्टडी कराया जाएगा.

अन्य खबरें