रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, 6 महिलाओं की मौत

Naveen Kumar, Last updated: Wed, 16th Feb 2022, 1:19 PM IST
  • छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार सुबह एक एसयूवी हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में 6 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
फाइल फोटो

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार सुबह अभनपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर हुई है. जानकारी के अनुसार हाइवे पर एक एसयूवी के चालक ने गाड़ी पर नियंत्रित खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में 6 लोगों की मरने की पृष्टि हुई है. 

गाड़ी में सवार लोगों की पहचान कर ली गई है और वे सभी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ​चीख पुकार मच गई. घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को रायपुर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

रामगढ़-रांची हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर ने पांच वाहनों को रौंदा, 5 की मौत

सभी माघी मेले के लिए गरियाबंद जिले की ओर से जा रहे थे. इस दौरान हाइवे पर चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और एसयूवी राजमार्ग के एक डिवाइडर से टकरा गई. रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि हादसे में छह महिलाओं की मौत की पुष्टि हुई, घायलों को अस्पताल ले जाया गया. सभी की पहचान कर ली गई है और वे सभी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं. हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

अन्य खबरें