छत्तीसगढ़ के छात्र अब स्कूल में ही कर सकेंगे ITI का कोर्स, CM बघेल ने किया शुभारंभ

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 17th Sep 2021, 7:11 PM IST
  • इस नई व्यवस्था के तहत अब स्कूल में ही ITI जैसे प्रोफेशनल टेक्निकल कोर्स की पढ़ाई होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में इस नई सुविधा का शुभारंभ किया.
(प्रतीकात्मक फोटो)

रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर है. शुक्रवार से राज्य के स्कूली बच्चों के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है. दरअसल, इस नई व्यवस्था के तहत अब स्कूल में ही ITI जैसे प्रोफेशनल टेक्निकल कोर्स की पढ़ाई होगी. विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इस नई व्यवस्था की शुरूआत हुई. इसकी शुरूआत पाटन के स्वामी आत्मानंद स्कूल से की गई.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में इस नई सुविधा का शुभारंभ किया. सीएम ने वर्चुअल माध्यम से इसका शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही ये व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम एक इनोवेशन कर रहे हैं. अब हायर सेकेंडरी के साथ स्कूल में ही बच्चे ITI की पढ़ाई कर सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि 12वीं पास करते हुए ITI का सर्टिफिकेट कोर्स पूरा होगा. इससे बच्चों के समय की बचत होगी.

पूर्व CM डॉ. रमन सिंह का कांग्रेस सरकार पर निशाना, बोले- छत्तीसगढ़ अब अपराध में बिहार से भी आगे निकला

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्टूडेंट हायर सेकेंडरी की शिक्षा के दौरान प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी हासिल करें. ऐसा करने से रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो. इस कार्यक्रम में र्ग जिले के कलेक्टर भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अब पाटन के स्कूल में रेगुलर कोर्स के साथ ITI की पढ़ाई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 12वीं के विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे वे उच्च शिक्षा में प्रवेश ले सकेंगे. चूंकि उन्हें ITI का प्रमाणपत्र भी मिलेगा, जिससे वे रोज़गार प्राप्त कर सकेंगे.

अन्य खबरें