रायपुर में बोले राहुल गांधी, गरीबों को साइड करके चंद लोगों को सारा पैसा पकड़ा रही BJP

Jayesh Jetawat, Last updated: Thu, 3rd Feb 2022, 4:19 PM IST
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों को साइड करके कुछ लोगों को देश का सारा पैसा पकड़ाने में जुटी है.
रायपुर में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी

रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी में गुरुवार को अमर जवान ज्योति का शिलान्यास किया. उन्होंने भूपेश बघेल सरकार की राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ भी किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार चाहती है कि जिन करोड़ों लोगों ने इस देश को बनाया है, उन्हें साइड करके सिर्फ 100-200 लोगों को भारत का सारा पैसा पकड़ा दिया जाए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि भारत में 100 सबसे अमीर लोगों के पास देश की 40 फीसदी से आबादी से ज्यादा धन है. मोदी सरकार दो देश बना रही है. पहला, जिसमें सिर्फ अरबपति हैं, उनके पास सारा पैसा है. और, दूसरा जिसमें देश के करोड़ों लोग हैं, लेकिन पैसा नहीं है. मोदी सरकार अमीर और गरीबों के बीच खाई पैदा करने का काम कर रही है.

रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में मिट्टी का दीया बनाते राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि देश की तरक्की किसी पाटी की देन नहीं है. यह किसानों-मजदूरों, कारीगरों की वजह से है. जब ये सवाल पूछते हैं कि 70 सालों में देश में क्या हुआ, तब ये कांग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते. बल्कि हमारे किसान, उनके माता-पिता, मजदूरों, कारीगरों, छोटे कारोबारियों का अपमान करते हैं. भारत की गरीब जनता ने 'खून-पसीना' देकर देश में बदलाव किया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से होगा शुरू, अधिसूचना जारी

राहुल गांधी ने छत्‍तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ से किसानों से 2500 रुपये देने का वादा किया था और हमने करके दिखाया है. ये पहला कदम है. किसानों के साथ मजदूरों की भी मदद की जाएगी. राज्‍य के गरीबों के लिए ये अहम कदम है. ये सरकार का पैसा नहीं है. जनता का पैसा ही जनता को वापस दिया जा रहा है.

अन्य खबरें