रायपुर: 4 साल में जमा हुए 5.60 लाख रुपये के जाली नोट, बैंक कमर्चारी भी नहीं पकड़ पाए

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Fri, 28th Jan 2022, 10:51 PM IST
  • रायपुर में पिछले चार में 5.60 लाख रुपये के नकली नोट एक्सिस बैंक में जमा करने का मामला सामना है. इसका पता चलते ही बैंक के प्रबंधक ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
रायपुर: 4 साल में जमा हुए 5.60 लाख रुपये के जाली नोट, बैंक कमर्चारी भी नहीं पकड़ पाए

रायपुर. कालाधन और नकली नोटों पर नकेल कसने के लिए नवंबर 2016 में नोटबंदी कि गई थी. जिसके बाद 2000, 500, 200 के नए नोट जारी किए गए थे. इसके बावजूद भी नए नोटों से भी फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है. नए नोटों से शुरू फर्जीवाड़े को मशीन और बैंक के कर्मचारी ही इसे पकड़ नहीं पा रहे है. ऐसा ही एक मामला रायपुर के एक बैंक में हुआ है. जहां पर पिछले चार साल में 5 लाख 60 हजार रुपये नकली नोट जमा हो चुके है. जिसको लेकर बैंक प्रबंधक ने सिविल लाइन्स थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पुलिस के मुताबिक बैंक में नकली नोट मिलने का मामला एक्सिस बैंक का है. जहां के प्रबंधक ने सिविल लाइन थान में इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले चार से बैंक में कोई नकली नोट जमा कर रहा है. इन चार सालों में बैंक में 52 बार में 5,60,560 रुपये जमा किए है. बैंक में जमा किए गए जाली नोटों में 2000, 500, 200, 100, 50, 10 रुपए के नोट शामिल है. पुलिस ने बैंक प्रबंधक के शिकायत पर जमानतीय धारा के तहत FIR दर्ज कर लिया है.

छत्तीसगढ़: नाबालिग का कर दिया 2 लाख में सौदा, कराई शादी, पंडित ने किया दुष्कर्म

जाली नोटों के बारे में थाना प्रभारी एसपी तिवारी ने बताया कि साल 2018 से 2021 तक 5.60 लाख से ज्यादा की रकम बैंक में जमा की गई है. वहीं यह रकम एक्सिस बैंक में जमा किया गया है. बैंक में जमा की गई राशि में 10 रुपये से लेकर 2000 के जाली नोट शामिल है. इसको लेकर बैंक की तरफ से शिकायत मिलने के बाद धारा 489-B के तहत अपराध दर्ज किया गया है. बैंक की शिकायत पर जाँच शुरू कर दी गई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच किया जाएगा.

अन्य खबरें