CM भूपेश के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पूर्व CM कमलनाथ रायपुर पहुंचे

Komal Sultaniya, Last updated: Sun, 6th Feb 2022, 9:44 PM IST
  • मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ राजधानी रायपुर निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुरेश गोयल ने पूर्व सीएम का एयरपोर्ट में स्वागत ​किया. पूर्व सीएम कमलनाथ एयरपोर्ट से चेयरमैन सुरेश गोयल के घर रवाना हो गए हैं. बता दें कि CM भूपेश बघेल के बेटे के विवाह समारोह में भी पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल होंगे.
CM भूपेश के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पूर्व CM कमलनाथ रायपुर पहुंचे

रायपुर. मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ राजधानी रायपुर निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुरेश गोयल ने पूर्व सीएम का एयरपोर्ट में स्वागत ​किया. पूर्व सीएम कमलनाथ एयरपोर्ट से चेयरमैन सुरेश गोयल के घर रवाना हो गए हैं. बता दें कि CM भूपेश बघेल के बेटे के विवाह समारोह में भी पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की रविवार को शादी है. विवाह की रस्में शुरू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रस्मों की कुछ तस्वीरों को खुद साझा किया है. विवाह समारोह के लिए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के दिग्गज राजनेताओं को भी आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री के बेटे के शादी समारोह में देशभर के दिग्गजों का जमावड़ा होगा. शादी पूरे छत्तीसगढ़िया विधि-विधान से की जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी विवाह समारोह में भाग लेने रायपुर आएंगे.

CM भूपेश बघेल का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, हफ्ते में पांच दिन करेंगे काम, पेंशन भी बढ़ेगी

नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री का परिवार पहुंच गया है.वहां सुबह से ही शादी की रस्में शुरू हुई हैं. सबसे पहले चुल-माटी की रस्म निभाई गईं. परिवार की महिलाओं ने मंडप के लिए मिट्‌टी खोदी. उसके बाद विधि-विधान और पूजन के साथ मंडप स्थापित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इस रस्म और पारिवारिक माहौल की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए जानकारी दी है. मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल और रायपुर की ख्याति वर्मा इसी मंडप में रविवार को सात फेरे लेने वाले हैं.

चैतन्य का विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेताओ में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सप्तगिरी शंकर उल्का, केटीएस तुलसी, खेमराज, अविनाश पांडे और के. राजू पहुंच चुके हैं. इसके अलावा गौतम चौरडिया और रागिनी दुबे यहां पहुंच चुकी है. सभी अतिथियों के ठहरने का इंतजाम एक निजी होटल में किया गया है.

 

अन्य खबरें