MP के चोरों ने छत्तीसगढ़ में लूटपाट कर भागे इंदौर, चोरी का सामान बेचने लौटे तो हुए अरेस्ट
- मध्य प्रदेश के चोरो ने पहले छत्तीसगढ़ में चोरी किया. फिर उसके बाद चोर वापस इंदौर भाग गए. वहीं जब वापस चोरी का सामान छत्तीसगढ़ में बेचने पहुंचे तो पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी का सारा सामान भी उनके पास से बरामद कर लिया.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मध्य प्रदेश के 4 चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ पहुंचे चोरो ने पहले सुने मकानों की रेकी किया. फिर उसके बाद एक के बाद एक ओ घरों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर वापस इंदौर भाग गए. फिर उसके बाद चोर कुछ दिन वहां रहें के बाद चोरी का सामान बेचने के लिए वापस छत्तीसगढ़ पहुंचे. जहां पर पुलिस ने सभी को चोरी केचीजों के साथ पकड़ लिया. वहीं उनपर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
इसके बारे में पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने बताया कि 14 और 15 नवंबर की रात को राजनांदगांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके आरोपी कुंदन सिंह, अनिल सिंह, समीर सिंह और राणा सिंह गिरफ्तार किया गया है. ये सभी मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले है. इनके पास से पुलिस को 4 लाख रुपए नगद, 18 तोला सोना, डेढ़ किलों चांदी समेत 23 लाख 50 हजार का माल जब्त हुआ है.
CRPF का बर्खास्त जवान बना शराब तस्कर, रायपुर पुलिस ने पकड़ा
पुलिस के मुताबिक आरोपी कार से राजनांदगांव आए थे. पुलिस को शक न हो इसलिए चोरों ने पेंड्री इलाके से पहले बाइक की चोरी किया. फिर उसके बाद उसी बाइक से शहर आए. जहां पर चोरी करने के बाद चोर उसी से वापस पेंड्री लौटे और वहां पर बाइक छोड़कर इंदौर भाग गए. पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद उन्हीने तकरीबन 650 सीसीटीवी फुटेज की छानबिन किया था. फिर भी उनकी कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस ने आगे बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति सोना और चांदी बेचने के लिए घूम रहे है. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्धों का पीछा किया. फिर उनकी घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. जिनसे पूछताछ किया गया तो पूरा मामला साफ हो गया. वहीं पूछताछ में यह भी पता चला कि वह अन्य शहरों में भी चोरी की घटना की योजना बना रहे थे.
अन्य खबरें
CRPF का बर्खास्त जवान बना शराब तस्कर, रायपुर पुलिस ने पकड़ा
रायपुर: कृषि कानून वापसी पर भी नहीं माने किसान, 26 नवंबर को होगी ट्रैक्टर रैली