छत्तीसगढ़: नाबालिग का कर दिया 2 लाख में सौदा, कराई शादी, पंडित ने किया दुष्कर्म

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 28th Jan 2022, 4:51 PM IST
  • छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 15 साल की नाबालिग को उसकी मुंहबोली बड़ी मां ने बालिग बताकर दो लाख रुपए में राजस्थान के अजमेर में शादी करा दी. बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले के पीछे नागपुर का एक गिरोह का हाथ है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर. मानव तस्करी बड़े से लेकर छोटे शहरों में एक गंभीर व संवेदनशील समस्या बनकर उभर रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मानव तस्करी का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 15 साल की नाबालिग को उसकी मुंहबोली बड़ी मां ने बालिग बताकर दो लाख रुपए में राजस्थान के अजमेर में शादी करा दी. बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले के पीछे नागपुर का एक गिरोह का हाथ है, जो बच्चों की तस्करी का काम करता है. पुलिस को इस मामले में सुराग कुछ महीने बाद मिला. पुलिस ने इस मामले को लेकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र व राजस्थान के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं शादी करने वाला शख्स फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग बच्चों का अपहरण कर शादी के लिए बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

पुलिस ने नाबालिग का ट्रैक किया लोकेशन

एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि यह पूरा मामला बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक यहां एक नाबालिग 17 नवंबर 2021 से गायब थी. परिजनों ने नाबालिग के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों ने उनकी परिचित एक महिला के बारे में बताया, जिसे नाबालिग अपनी बड़ी मां कहती थी. पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की. पुलिस ने नाबालिग के फोन से लोकेशन ट्रैक किया जिसके बाद टीम नागपुर रवाना होकर तलाश में जुट गई.

 

अखिलेश यादव का आरोप- दिल्ली में रोका गया हेलिकॉप्टर, मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा

बनाया फर्जी आधार कार्ड

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से रुखसार खान व आकाश सिरवाते नाम के शख्स के बारे में जानकारी मिली. दोनों से पूछताछ में पता चला कि नीरज चापले नाम का ऑटो चालक ज्योति गुप्ता नाम की महिला व नाबालिग को लेकर आया था. ज्योति गुप्ता व नीरज ने मिलकर नाबालिक का फर्जी आधार कार्ड बनवाया, जिसमें उसे बालिग बताया गया. फिर उसकी शादी अजमेर में जाकर रतन प्रजापति नाम के व्यक्ति से करा दी गई.

पंडित ने किया था नाबालिग से दुष्कर्म

पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि शादी कराने वाले पंडित नंदकिशोर शर्मा ने नाबालिग से दुष्कर्म भी किया था. पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366, 368, 370, 374, 34 एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस ने आरोपी ज्योति गुप्ता, रुखसार खान, आकाश सिरवाते, नीरज चापड़े व नंदकिशोर शर्मा को गिरफ्तार किया है.

अन्य खबरें