नगर निकाय रिजल्ट में दिखेगी CM बघेल के कामों के प्रति लोगों के विश्वास की झलक: मरकम

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 10:44 PM IST
  • छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकम ने भाजपा पर हमला बोलते हुए सीएम भूपेश बघेल की सरकार की जमकर तारीफ की. मरकम ने कहा कि चुनाव के परिणाम बताएंगे कि जनता में उत्साह है और वो सीएम बघेल के काम से संतुष्ट है और उनको सरकार के विकास कार्यों पर विश्वास है.
CM बघेल के कामों के प्रति लोगों का विश्वास का परिणाम नगर निकाय रिजल्ट: मोहन मरकम (फोटो सभार सोशल मीडिया)

रायपुर. छत्तीसगढ़ में हुए नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट से पहले ही इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मोहन मरकम ने दावा किया है. मरकम ने कहा कि 15 निकाय क्षेत्रों में जनता ने कांग्रेस के लिए मतदान किया है क्योंकि जनता को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काम और योजनाओं पर विश्वास है और वो उनसे संतुष्ट हैं. जिस तरह भाजपा को उपचुनाव में मुंह पर खानी पड़ी थी, वैसे ही इस चुनाव में भी भाजपा का सफाया होगा. इस चुनाव के परिणाम भाजपा की बोलती बंद कर देंगे.

मोहन मरकम ने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण, पंचायतीराज चुनाव और उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था, उसी तरह इस चुनाव में भाजपा का सफाया तय है.

छत्तीसगढ़ के 15 नगर निकायों पर मतदान आज, 23 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती

महंगाई की वजह से जनता ने किया भाजपा का बहिष्कार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकम ने भाजपा पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए जनता द्वारा बहिष्कार करने की बात कही. मोहन मरकम ने कहा कि नगर निगम चुनाव में जनता ने मंहगाई के कारण भाजपा का बहिष्कार किया. जनता ने प्रदेश की जनकल्याणकारी भूपेश बघेल सरकार के कामों पर विश्वास पर मुहर लगाते हुए मतदान किया है.

भाजपा को पहले से है जनता उन्हें कर देगी खारिज

भाजपा नेताओं के निकाय चुनाव के दौरान दिए बयानों को लेकर मोहन मरकम ने कहा कि भाजपा के नेताओं को इस बात का पहले से ज्ञान है कि जनता उन्हें खारिज कर देगी, इसलिए उनकी भड़ास उनके बयानों में साफ नजर आ रही थी.

छत्तीसगढ़ के गांव में हथियारबंद नक्सलियों ने पटाखे फोड़कर धमकी भरी फेंका पर्चा

सरकार काम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने उड़ गए भाजपा नेता

सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए मरकम ने कहा कि धर्मांतरण का झूठ व सांप्रदायिकता फैलाने वाली भाजपा के खिलाफ जनता ने वोट दिया. साथ ही प्रदेश की बघेल सरकार के काम और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हौसलों के तूफान के सामने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से आए प्रदेश प्रबारी डी.पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन समेत सब नेता उड़ गए.

बता दें कि प्रदेश की 4 नगर निगम समेत 15 निकायों में मतदान हुआ है. जिसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत लगाकर चुनाव लड़ा है. इस चुनाव का रिजल्ट 24 दिसंबर को आएंगे.

 

अन्य खबरें