GST लगने से पेट्रोल 75 रुपये और डीजल 68 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, देंखे वीडियो
MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Wed, 15th Sep 2021, 12:55 PM IST
- पेट्रोल डीजल पर भी जीएसटी लगने के बाद इसके दाम गिर सकता है. जिसके बाद पेट्रोल के भाव 75 रुपये और डीजल के भाव 68 रुपये प्रति लीटर तक आ सकता है. पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लेन के लिए केंद्र सरकर ने विचार करना शुरू कर दिया है.