लड़की से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों का वीडियो वायरल, दोनों आरोपी गिरफ्तार
- रायपुर में स्कूटी पर सवार दो युवक खुलेआम लड़की को छेड़ रहे थे. जिसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन मोड में आ गई. शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ में स्कूटी भी जब्त कर ली गई.

रायपुर. आए दिन लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आया है जहां खुलेआम स्कूटी पर बैठे दो युवक एक सड़क से जाती लड़की को छेड़ रहे हैं और बार-बार उसका रास्ता रोक रहे हैं. किसी व्यक्ति ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. इसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
सोशल मीडिया पर छेड़खानी की यह वीडियो वायरल होते ही छेड़छाड़ कर रहे युवकों की गिरफ्तारी की मांग होने लगी. बताया जा रहा है यह वीडियो छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर चरणदास महंत के बंगले के सामने बनाई गई है. यह क्षेत्र राजधानी का सबसे सुरक्षित और कड़ी सुरक्षा वाला माना जाता है उसके बावजूद वहां छेड़छाड़ को घटना सामने आई. घटना के बाद से कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
रायपुर: लेट फीस का डर दिखाकर महिला से शातिर ठग ने की 1.6 लाख की ठगी
सोशल मीडिया पर वायरल हुई छेड़खानी की यह वीडियो शुक्रवार को अपलोड की गई थी. जिसके बाद ही तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और शनिवार सुबह ही रायपुर पुलिस ने यह जानकारी दी कि छेड़छाड़ कर रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ में उनकी स्कूटी भी जब्त कर ली गई है. इतना ही नहीं पुलिस ने कानून के अनुरूप आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देते हुए वीडियो बनाने वाले का धन्यवाद भी किया है.
अन्य खबरें
कोरोना के बाद सुपर इन्फेक्शन से जंग लड़ रहे हैं मरीज, सेप्टिसीमिया संक्रमण के मामले बढ़े
बेडरूम की लाइट बंद करने पर पत्नी ने पति को खिला दी हवालात की हवा