रायपुर मर्डर: शादी में DJ पर डांस के दौरान युवक की चाकू से हत्या, 3 भाई गिरफ्तार

Komal Sultaniya, Last updated: Tue, 15th Feb 2022, 3:41 PM IST
  • रायपुर में शादी समारोह के बीच बीते सोमवार को देर रात तीन सगे भाइयों ने मिलकर एक युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवक DJ की धुन पर डांस कर रहा था तभी यह घटना घटित हुई. वारदात के बाद अब तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया है.
रायपुर मर्डर: शादी में DJ पर डांस के दौरान युवक की चाकू से हत्या, 3 भाई गिरफ्तार

रायपुर.रायपुर के बैजनाथ पारा इलाके में शादी समारोह के बीच बीते सोमवार को देर रात तीन सगे भाइयों ने मिलकर शादी में शामिल होने आए फारुख नाम एक युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी. ये कांड बैजनाथ पारा के गर्ल्स स्कूल ग्राउंड में हुआ. बताया जा रहा है कि युवक DJ की धुन पर डांस कर रहा था तभी यह घटना घटित हुई. वारदात के बाद अब तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया है.

चश्मदीदों ने बताया कि मेहमानों की भीड़ थी सभी खाने पीने में व्यस्त थे. अचानक लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज आई. कुछ लड़के गालियां देते, धमकाते हुए यहां से भाग गए. उनके हाथ में खून से सना चाकू था. जहां लड़के डांस कर रहे थे, वहां एक युवक गिरा पड़ा था. खबर ये भी है कि कार्यक्रम में जुड़े परिवारों ने इसकी खबर पुलिस को तब नहीं दी, युवक को अस्पताल ले जाया गया मगर उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल से पुलिस को खबर लगी और रात में कोतवाली थाने की टीम एक्टिव होकर जांच में जुटी.

मेरठ में डबल मर्डर से सनसनी, दो युवकों की बेरहमी से हत्या, शव देखकर उड़े होश

इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों आपस में सगे भाई हैं. मो इफ़्तिख़ार (22) इसका छोटा भाई अहमद रजा (19) और सबसे छोटा भाई अभी नाबालिग है. तीनों राजातालाब की नई बस्ती में रहते हैं. बैजनाथ पारा में लड़की वालों की तरफ से बुलाए गए थे. ये अपने साथ चाकू लेकर ही पहुंचे थे. ये तीनों राजातालाब इलाके में छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहते थे और कमर में चाकू फंसाकर घूमा करते थे.

अन्य खबरें