रायपुर कोर्ट के बाहर कालीचरण महाराज के समर्थकों का हंगामा, रिलीज करने की मांग

Swati Gautam, Last updated: Thu, 30th Dec 2021, 7:10 PM IST
  • रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार शाम तक कालीचरण महाराज को रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले समर्थक रायपुर कोर्ट के बाहर जुट गए हैं और जमकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं. मौके पर भारी संख्या में फोर्स मौजूद है.
कालीचरण महाराज गिरफ्तार

रायपुर. रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार शाम तक कालीचरण महाराज को रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा. लेकिन इससे पहले ही कालीचरण महाराज के समर्थक रायपुर कोर्ट के बाहर जुट गए हैं और जमकर नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं. मौके पर भारी संख्या में फोर्स मौजूद है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा्ॅ. नरोत्तम मिश्रा ने भी कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि प्रदेश की पुलिस को जानकारी दिए बिना गिरफ्तारी गलत है.

छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर कालीचरण महाराज को रिलीज करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि ऐसी कार्यवाही शासन का दुरुपयोग है, गांधी जी के सिद्धांतों के विरुद्ध है। इसमें उन्होंने #ReleaseKalicharanMaharaj हैशटेग का उपयोग किया है. उनके आलावा कालीचरण महाराज के समर्थक भी ट्विटर पर #ReleaseKalicharanMaharaj हैशटैग ट्रेंड कर गिरफ्तारी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और कालीचरण महाराज को छोड़ने की मांग कर रहे हैं. वहीं, सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है.

MP से कालीचरण महाराज गिरफ्तार, धर्म संसद में महात्मा गांधी पर की थी विवादित टिप्पणी

महात्मा गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद रायपुर के टिकरापारा थाने में कालीचरण महाराज पर धारा 294, 505बी 295ए 53ए के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके बाद से ही पुलिस उन्हें तलाश रही थी. बता दें कि विरोध के बाद कालीचरण महाराज का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपने बयानों पर माफी मांगने से इनकार कर दिया था. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की तीन टीम कालीचरण महाराज की खोज में दिल्ली, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र भेजी गई थी. जिसमें से मध्य प्रदेश भेजी गई टीम को सफलता मिली और कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया.

अन्य खबरें