रायपुर: ब्रांडेड के नाम पर बिक रही डुप्लीकेट जींस, पुलिस छापेमारी में हुआ खुलासा

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 27th Feb 2022, 4:49 PM IST
  • रायपुर पुलिस ने एक दुकान पर छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट जींस बेचने का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से 43 डुप्लीकेट जींस जब्त किया. साथ ही दुकानदार के खिलाफ केस भी दर्ज किया.
रायपुर में ब्रांडेड के नाम पर बिक रही डुप्लीकेट जींस, पुलिस के छापेमारी में हुआ खुलासा

रायपुर. अगर आप बाजार से कोई समान खरीद रहे है तो उसकी एक बार अच्छे से परख जरूर कर लें, कहीं वो डुप्लीकेट तो नहीं. दरअसल रायपुर में ब्रांडेड के नाम पर डुप्लीकेट आईटम धड़ल्ले से बिक रहे हैं. जिसमें तेल, घड़ी, चश्मा, मोबाइल एसेसिरीज से लेकर की जींस तक बिक रही है. नकली जींस बेचने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन इलाके में एक दुकान संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने दुकानदार के पास की सभी डुप्लीकेट जींस को जब्त कर लिया है.

डुप्लीकेट जींस बेचने के मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि जय हिंद होजियारी मार्केट पंडरी में लेवाइस कंपनी नाम की डुप्लीकेट जींस बेचने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद उन्होंने दुकान पर छापेमारी की. जहां पर उन्हें मौके पर 43 डुप्लीकेट जींस मिली. जिसे उन्होंने जब्त कर लिया है. साथ ही दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है. साथ ही इस मामले की जाँच भी शुरू कर दी गई है.

रेलवे इंजीनियर के साथ हुई ऑनलाइन ठगी, पानी की बोतल पड़ी एक लाख की

पुलिस ने आगे बताया कि इससे पहले रायपुर में रविभवन में एप्पल कंपनी के नाम डुप्लीकेट मोबाइल के सामान बेचने की सुचना मिली थी. डुप्लीकेट सामान मिलने की शिकायत पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों पर छापेमारी की थी. पुलिस ने इस छापेमारी में एप्पल के नाम से बिक रहे डुप्लीकेट मोबाइल एसेसिरिज कुल 1 लाख 70 हजार से अधिक का सामान जब्त किया था.

 

अन्य खबरें