रायपुर: लेट फीस का डर दिखाकर महिला से शातिर ठग ने की 1.6 लाख की ठगी

ABHINAV AZAD, Last updated: Thu, 16th Sep 2021, 9:03 PM IST
  • महिला श्याम नगर की रहने वाली है. इंश्योरेंस कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर उसके साथ ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया गया.
(प्रतिकात्मक फोटो)

रायपुर. एक महिला के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला श्याम नगर की रहने वाली है. इंश्योरेंस कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर उसके साथ ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया गया. महिला की शिकायत पर तेलीबांधा थाने की पुलिस ने एक ठग कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बहरहाल, पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की पड़ताल में जुटी है.

पीड़िता का नाम किरणदीप कौर है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने साल 2015 में अपने नाम से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से पॉलिसी खरीदी थी. इस पॉलिसी का प्रीमियम एकाउंट से आटो डेबिट होता था. उसने आगे बताया कि 4 प्रिमियम जमा करने के बाद अपनी कुछ निजी परेशानियों के चलते वो प्रीमियम जमा नहीं कर पाई थी. जून महीने में प्रीमियम जमा करने के लिए अपने मोबाइल से गूगल पर मैक्स लाइफ कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया. जिसके बाद उसे एक नंबर मिला. इस 9717208187 नंबर पर महिला ने संपर्क किया, तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को कंपनी का स्टाफ बताया.

पूर्व CM डॉ. रमन सिंह का कांग्रेस सरकार पर निशाना, बोले- छत्तीसगढ़ अब अपराध में बिहार से भी आगे निकला

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शातिर ठग ने 75 हजार 200 रुपए मांगे. ठग ने इसके लिए महिला को लेट फीस का डर बताया और बचने के लिए पॉलिसी एक्टिवेट करने का झांसा दिया. जिसके बाद वह महिला राजी हो गई. राजी होने के बाद ठग ने उसे अकाउंट नंबर 309009373413 और IFSC कोड RATN0000204 दिया. महिला ने अपने एक्सिस बैंक के खाते से 21 जून को रुपए जमा कर दिए। इसके बाद डिटेल मांगी, पर नहीं मिली. फिर आरोपी ने CVC कोड जनरेट करने के लिए 68,650 रुपए पंजाब नेशनल बैंक के खाता नंबर 4613000100065516 में जमा करवा लिए.

अन्य खबरें