राजिम माघी पुन्नी मेले का कल समापन, CM भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि, जुटेंगे हजारों संत

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 28th Feb 2022, 3:37 PM IST
  • राजिम पुन्नी मेले का समापन कल मंलवार को होगा. इस मेले में शिवरात्रि के मौके पर नदी के बीचों-बीच बने मंदिर में विशेष पूजा होगी. शाम के वक्त यहां समापन संध्या का आयोजन होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे.
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel

रायपुर. 15 दिनों तक चलने वाले राजिम पुन्नी मेले का समापन कल मंलवार को होगा. इस मेले में शिवरात्रि के मौके पर नदी के बीचों-बीच बने मंदिर में विशेष पूजा होगी. शाम के वक्त यहां समापन संध्या का आयोजन होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. इसके साथ ही यहां प्रदेशभर से अलग-अलग आश्रमों और मठों के प्रमुख संत भी पहुंचेगे. स्थानीय कलाकार यहां अपने गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में सभी कैबिनेट मंत्री भी पहुंचेंगे.

इसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट चुका है. जानकारी के मुताबिक इस पवित्र भूमि को छत्तीसगढ़ का प्रयाग के नाम से जाना जाता है. पुन्नी मेला सदियों से होता रहा है. वर्तमान सरकार ने 15 दिनों के लिए इस इलाके में शराब दुकानों को बंद किया है, जो ऐतिहासिक निर्णय है.

रायपुर: ब्रांडेड के नाम पर बिक रही डुप्लीकेट जींस, पुलिस छापेमारी में हुआ खुलासा

पहली बार लक्ष्मण झूले का निर्माण

सैकड़ों साल से भरते आए राजिम माघी पुन्नी मेला स्थल पर इस वर्ष पहली बार लक्ष्मण झूले का निर्माण किया गया है. नवनिर्मित झूले का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलों से होगा. रंग-बिरंगे चिताकर्षक लाइटों से सुसज्जित लक्ष्मण झूला, लेजऱ शो आगंतुकों को मोहित करता है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित रखने की दिशा में जारी प्रयासों और अर्जित सफलताओं का साक्षी बन गया है.

रायपुर: ब्रांडेड के नाम पर बिक रही डुप्लीकेट जींस, पुलिस छापेमारी में हुआ खुलासा

पंचकोशी परिक्रमा की शुरुआत

माना जा रहा है प्रदेश के कई हिस्सों से हजारों लोग शिवरात्री की सुबह स्नान के लिए जुटेंगे. अनेक श्रद्धालुगण पंचकोशी परिक्रमा की शुरुआत करेंगे. यहां देवालय दर्शन और घाटों में स्नान का महत्व है. मान्यता के अनुसार माघ पुन्नी के अवसर पर पुन्नी स्नान का विशेष महत्व है, इसलिए सोढुर, पैरी और महानदी के त्रिवेणी संगम में स्नान करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

की गई ये व्यवस्था

पूरे मेले स्थल में कानून व्यवस्था के लिए 500 के करीब पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. मेला स्थल पर पेयजल, शौचालय और पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. मुख्य मंदिर के पास भव्य और आकर्षक मंच बनाया गया है, जहां स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.

अन्य खबरें