छत्तीसगढ़ के कवर्धा में धारा 144 लागू, स्कूल-कॉलेज के साथ इंटरनेट भी बंद

Prachi Tandon, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 10:46 PM IST
  • छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार को स्कूल, कॉलेज, इंटरनेट समेत सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया. जिले में 144 धारा लागू की गई है.
कवर्धा में धारा 144 लागू, इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज बंद.(सांकेतिक फोटो)

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सोमवार को पूरे दिन के लिए धारा 144 लागू की गई थी. इस दौरान पूरे शहर में इंटरनेट बंद रखा गया. इतना ही नहीं स्कूल-कॉलेज समेत सभी दुकानों और दफ्तरों को भी बंद रखा. कवर्धा शहर पूरे दिन के लिए छावनी में बदल गया. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. प्रशासन के अनुसार परिस्थितियों का आंकलन करने के बाद आने वाले दिनों में भी धारा 144 को बढ़ाया जा सकता है.

कवर्धा में रविवार को माहौल तब बिगड़ गया जब दो समुदाय आपस में धार्मिक झंडों को हटाने को लेकर भिड़ गए. पुलिस का कहना है कि छह लोगों को के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है. इसी के साथ करीब 500 पुलिसकर्मियों को शहर में तैनात किया गया है. एसपी मोहित गर्ग ने बताया फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रविवार की रात और सोमवार की सुबह शांति समिति मीटिंग का आयोजन किया था. जिसमें दोनों समुदायों से झंडा हटाने के लिए कहा गया. जिससे आने वाले त्योहारों में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे. एसपी ने बताया कि मीटिंग में दोनों समुदाय झंडा हटाने के लिए राजी हो गए थे लेकिन दोनों समुदायों के कुछ युवकों ने लोहारा चौक पर पहुंचकर मारपीट और हंगामा शुरू कर दिया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. 

लखीमपुर खीरी मामले में पूर्व सीएम का कांग्रेस पर निशाना, घटना बेहद दुखद, लेकिन लाशों पर राजनीति सही नहीं

एसपी ने इसी के साथ कहा कि शहर में फ्लैग मार्च जारी है. इसी के साथ धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है. इसी के साथ मामले को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किसी तरह से भी बल का प्रयोग नहीं किया. 

अन्य खबरें