मास्क चेकिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा, अफसर को हाथ जोड़कर बच्चे से मांगनी पड़ी माफी

Atul Gupta, Last updated: Mon, 10th Jan 2022, 8:05 PM IST
  • छत्तीसगढ़ में मास्क चेकिंग के दौरान तहसीलदार ने मास्क चेकिंग के दौरान कुछ ऐसा किया कि भीड़ लग गई और अंत में तहसीलदार को बच्चे से हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी
जांच करते पुलिस अधिकारी (सांकेतिक फोटो)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा में लोगों को मास्क पहनने की हिदायत देने बाजार निकले तहसीलदार को बच्चे से हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ गई. मास्क को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने तहसीलदार साहब को घेर लिया. मामला बढ़ता देख तहसीलदार साहब ने भी माफी मांगकर मामला रफा दफा करना ही बेहतर समझा. हुआ दरअसल यूं कि तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव बाजार में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए बाजार पहुंचे. इस दौरान एक दुकान पर एक बच्चा कोई सामान लेने आया था जिसने मास्क ठीक से नहीं पहन रखा था.

आरोप है कि तहसीलदार साहब ने बच्चे को इस बात पर थप्पड़ मार दिया. फिर क्या था, बच्चे ने अपनी मां को बता दिया और बच्चे की मां पहुंच गई दुकान और तहसीलदार साहब को जमकर लताड़ा. यही नहीं, महिला ने तो तहसीलदार साहब को मारने के लिए चप्पल उठा ली. पुलिस आ गई, लोग जमा हो गए लेकिन महिला नहीं मानी और जिद पर अड़ी रही कि जबतक तहसीलदार साहब माफी नहीं मांगेंगे तबतक वो वहां से ना खुद जाएंगी और ना उन्हें जाने देंगी.

करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा और लोग जमा होते रहे. मामला इतना बढ़ गया कि आसपास के व्यापारियों ने भी तहसीलदार साहब की गाड़ी रोक दी और भीड़ लगा दी. व्यापारियों ने भी आरोप लगाया कि तहसीलदार साहब ने बाकी लोगों के साथ भी बदतमीजी की थी. पहले तो तहसीलदार साहब चुपचाप जाकर गाड़ी में बैठ गए लेकिन बाद में जब हंगामा बढ़ने लगा तो उन्होंने गाड़ी से बाहर आकर माफी मांगना ही बेहतर समझा. महिला और उसका बेटा भी अड़ा रहा कि बिना माफी मांगे जाने नहीं देंगे.

लड़का गाड़ी के सामने आकर खड़ा हो गया तो तहसीलदार साहब को गाड़ी से उतरकर माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने हाथ जोड़कर लड़के से कहा कि गलती हो गई, माफ कर दो. फिर कहीं जाकर मामला शांत हुआ.

अन्य खबरें