छत्तीसगढ़ सरकार ने की यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए नोडल अफसर की तैनाती, हेल्पलाइन नंबर जारी
- रूस और यूक्रेन युद्ध की आहट सुनाई देने के बाद यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोडल ऑफिसर के तौर पर गणेश मिश्रा की तैनाती नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में की गई है. साथ ही छात्रों से संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

रायपुर. रूस और यूक्रेन युद्ध की आहट सुनाई देने के बाद अब यूक्रेन में फंसे कई स्टूडेट्स सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. जिसके बाद छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने छात्रों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों की मदद के लिए नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा छात्रों से संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. बता दें कि नोडल ऑफिसर के तौर पर गणेश मिश्रा की तैनाती नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में की गई है.
हेल्पलाइन नंबर
जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तैनात किए गए नोडल ऑफिसर गणेश मिश्रा लगातार यूक्रेन सरकार से संपर्क बना रहे हैं. यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं वह कुछ इस प्रकार हैं. फैक्स नंबर- 01146156030 और मोबाइल नंबर - 9997060999, 01146156000 आदि. छत्तीसगढ़ सरकार का कहना है कि यूक्रेन में फंसे छात्र इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सरकार से संपर्क कर मदद सकते हैं. राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के छात्रों को यूक्रेन से जल्द से जल्द वापस लाने की तैयारी भी शुरू हो गई है.
छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 6536 किंडरगार्टेन, बघेल सरकार ने दी मंजूरी
क्या है मामला
बता दें कि यूक्रेन और रूस में तनाव बढ़ गया है. दोनों देशों के बीच कभी भी युद्द शुरू हो सकता है. कीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने मंगलवार को दोबारा छात्रों को सलाह दी है कि वो अस्थाई तौर पर तुरंत यूक्रेन छोड़़ दें. यूक्रेन में 20 हजार के करीब भारतीय छात्र फंसे हुए हैं जिनमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के छात्र शामिल हैं. सभी राज्य सरकार छात्रों को घर वापस लाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं. मध्यप्रदेश में भी एक बयान के अनुसार शिवराज सरकार द्वारा यूक्रेन से छात्रों को लाने के लिए प्लेन यानी विमान की व्यवस्था की जा रही है.
अन्य खबरें
मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू खत्म, शिवराज सरकार ने सारी पाबंदियां हटाईं
बिहार में सरकारी नौकरी के लिए बंपर भर्ती, कहीं छूट न जाए आवेदन का आखिरी मौका
राजस्थान हाईकोर्ट ने RAS Exam के रिजल्ट को रद्द किया, फिर से परिणाम जारी करने का निर्देश
रांची : हवा शुद्ध करने के लिए सड़कों पर दौड़ेंगी वाटर स्प्रिंकलर मशीनें