इंस्पेक्टर राज प्रारंभ कर कांग्रेस ने व्यापारियों के लिए बनाया आंतक का माहौल- पूर्व CM
- रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डी. पुंरदेश्वरी, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रायपुर. जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो 15 साल में व्यापारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाती थी और उनके मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखकर प्रदेश में इंस्पेक्टर राज्य खत्म किया गया था, लेकिन आज कांग्रेस शासन काल में इंस्पेक्टर राज फिर से शुरू कर दिया है. जिससे सबसे ज्यादा व्यापारी प्रताड़ित है. यह कहना है छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह. सिंह ने भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यह बात कही. इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रभारी डी.पुंरदेश्वरी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय,पूर्व मंत्री राजेश मूणत,प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, भूपेंद्र सवन्नी और पूर्व व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक केदार गुप्ता ने भी बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
कांग्रेस के शासनकाल में सबसे ज्यादा प्रताड़ित व्यापारी
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से सबसे ज्यादा प्रताड़ित व्यापारी है. जिस व्यापारी को भाजपा सरकार ने 15 साल तक किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी. उनके मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखकर प्रदेश में भयमुक्त व्यापार करने की पहल शुरू करने के लिए इंस्पेक्टर राज को खत्म किया. उसे कांगेस ने फिर से शुरू कर आंतक का माहौल पैदा किया है.
CM भुपेश बघेल ने सालों पुराना वादा निभाकर दिखाया ठेठ छत्तीसगढ़ी रूप, सरलता की हो रही तारीफ
किसी भी राज्य में सरकार बनाने में होती है व्यापारी की भूमिका
भाजपा प्रदेश प्रभारी डी.पुंरदेश्वरी ने कहा कि किसी भी राज्य में सरकार बनाने में व्यापारी की भूमिका भी होती है. क्योंकि व्यापार के माध्यम से वो नियमति 200 से लेकर 300 व्यक्तियों से मिलता है और व्यापारी अपने ग्राहकों से सरकार के काम काज की चर्चा कर किसी भी पार्टी के पक्ष में एक माहौल खड़ा करता है.
डी पुरंदेश्वरी के 'थूक से बह जाएगी बघेल सरकार' बयान पर कांग्रेस- पूरे राज्य में BJP की थू-थू हो रही
सरकार के राजस्व में सबसे बड़ा योगदान व्यापारियों का
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने कहा कि सरकार के राजस्व में सबसे बड़ा योगदान व्यापारियों का होता है. सभी प्रकार के धार्मिक-सामाजिक आयोजनो में व्यापारी समाज द्वारा आर्थिक सहयोग किया जाता है. व्यापारी किसी भी सरकार की रीढ़ की हड्डी माना जाता है इसके बावजूद कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षा व्यापारी समाज की की जा रही है. वहीं, प्रदेश सह-संयोजक सुभाष अग्रवाल ने सरकार से व्यापारियों का कोरोना काल का बिजली बिल एवं संपत्ति कर माफ करने, व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करने, कोरोना काल मे जिन व्यापारियों की मौत हुई है उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ प्रदेश से इंस्पेक्टर राज समाप्त कर भयमुक्त तरीके से व्यापार किए जाने की मांग की.
अन्य खबरें
साइबर जालसाज ने लखनऊ डिप्टी जेलर को किया ब्लैकमेल, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
PM मोदी के जन्मदिन पर UP पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर की अभद्र फोटो, गिरफ्तार