पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं से आम लोगों को हो सकता है फायदा, जानिए डिटेल

Haimendra Singh, Last updated: 15/09/2021 12:02 PM IST

  • पोस्ट ऑफिस(Indian Post office) में विभिन्न प्रकार की योजनाए चल रही है जिसमें निवेश करने से आम लोगों को मोटा फायदा हो सकता है. यह स्कीम युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक के लिए मान्य है. जो लोगों को रिटायरमेंट के बाद लोगों को लाभ दे सकती है. आएये बताते है आपको स्कीम के बारे में.
1/4 फिक्सड डिपाजिट यानि एफडी- इस योजना में लोग एक से लेकर 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते है. फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम मौजूदा समय में एक साल, दो साल, तीन साल और 5 साल के लिए खोला जा सकता है. किस्त पूरी होने के बाद लोगों को मोटा पैसा मिलता है.
2/4 सुकन्या समृद्धि योजना - बेटी की शादी को लेकर चिंतित रहने वाले लोगों की यह स्कीम परेशानी को दूर कर सकती है. वर्तमान समय में सरकार इस स्कीम पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज दर दे रही है. अगर आप यहां निवेश करते हैं तो आप 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट का क्लेम कर सकते हैं.
3/4 नेशनल पेंशन सिस्टम- यह एक रिटायरमेंट प्लान है. इस स्कीम में अगर कोई व्यक्ति निवेश करता है.वह 500 रुपये से शुरुआत कर सकता है, इसकी कोई अपर लिमिट नहीं है. इस स्कीम के जरिए भी टैक्स में छूट मिलता है.
4/4 सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए है. इस स्कीम पर इस समय 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. यहां कोई भी सीनियर सिटीजन 1000 रुपये से 15 लाख रुपये तक जमा कर सकता है.