Video: 62 साल की बुजुर्ग महिला साड़ी पहन चढ़ी पहाड़, लोगों ने की जमकर तारीफ

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 1:05 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 62 साल की बुजुर्ग महिला की हिम्मत के आगे तंदरुस्त लोग भी फेल हैं. बुजुर्ग महिला को इस उम्र में साड़ी पहन पहाड़ चढ़ते देख आप भी हैरान रह जाएंगे. 
साड़ी पहन बुजुर्ग दादी चढ़ी पहाड़ (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

कौन कहता है बूढ़ी हड्डियों में जान नहीं होती. जज्बा और हिम्मत होनी चाहिए बस फिर कुछ भी असंभव नहीं होता.  इसका ताजा उदाहण है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो. इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र 62 साल बताई जा रही है, वह साड़ी पहने हुए रस्सियों के सहारे केरल की अगस्त्यरकूडम पहाड़ की ऊंची चोटी पर रस्सी के सहारे चढ़ती नजर आ रही है. महिला की हिम्मत को देख सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

उम्र महज एक नंबर है, इस कहावत का जीता जागता उदाहरण ये बुजुर्ग महिला है, जो हिम्मत और निडरता दिखाते हुए पहाड़ की ऊंची चोटी पर चढ़ गई. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु की 62 वर्षीय नागरत्नम्मा ने अगस्त्य कूडम पर चढ़ाई की, जो 1,868 मीटर (6,129 फीट) ऊंची चोटी है. ये केरल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है.

प्यार का झांसा देकर फर्जी डॉक्टर ने 17 लड़कियों से की शादी, कारनामे से पुलिस भी हैरान

इस वीडियो को विष्णु नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- "अगस्त्य कूडम. सह्याद्री पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची और सबसे कठिन ट्रेकिंग चोटियों में से एक है. नागरत्नम्मा ने 16 फरवरी 2022 को रस्सी के सहारे इस पहाड़ पर चढ़ाई की. वह बैंगलोर से अपने बेटे और दोस्तों के साथ आई थी. कर्नाटक के बाहर यह उनकी पहली यात्रा है.

उन्होंने कहा कि शादी के बाद पिछले 40 सालों से वह पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त थी. लेकिन अब उसके सभी बच्चे बड़े हो गए हैं और सेट हो गए हैं. इसलिए अब वह अपने घूमने फिरने के सपनों को पूरा करेगी. इनके उत्साह और ऊर्जा की बराबरी कोई नहीं कर सकता. ये बुजुर्ग महिला उन सभी लोगों के लिए सबसे प्रेरक और समृद्ध अनुभव है, जिन्होंने उसकी चढ़ाई को देखा. ”

VIDEO: गंगूबाई स्टाइल में दिखीं देसी दादी, आलिया भट्ट के Dholida गाने पर लगाए ठुमके

अन्य खबरें