VIDEO: भांगड़ा शुरू होते ही थिरकने लगी दुल्हन, करने लगी ऐसे स्टेप्स कि आएगी हंसी

Naveen Kumar, Last updated: Thu, 17th Feb 2022, 12:49 PM IST
  • सोशल मीडिया पर दुल्हन का भांगड़ा करते का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है ​कि शादी की खुशी में दुल्हन भांगड़ा शुरू होते ही डांस के अजब गजब स्टेप्स करने लगी. दुल्हन के फनी टाइप के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
फोटो: वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर शादी विवाह से जुड़े कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. डांस करते हुए दुल्हन की एंट्री हो या फिर दूल्हे के स्टेज पर ठुमके लगाते हुए का वीडियो. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो लोग काफी पसंद करते हैं. इन दिनों भी दुल्हन का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ढोल की धुन पर दुल्हन भांगड़ा करते नजर आई है. शादी की खुशी में दुल्हन अपने आप को रोक नहीं पाई और डांस के अजब गजब स्टेप्स करने लगी. दुल्हन के फनी टाइप के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को brides_special नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडिया के कैप्शन में लिखा है, "दूल्हे को ही सारी मस्ती क्यों करनी चाहिए. वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स भी दुल्हन से काफी इंप्रेस हैं और अपने-अपने रिएक्शन कॉमेंट बॉक्स में दे रहे हैं." वीडियो में दुल्हन अपने डांस को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आती है और ढोल बजते ही थिरकने लगती है.

Funny Video: पैसे बचाने के लिए ऑटो के पीछे चिपक गया शख्स, लोगों ने कहा- स्पाइडरमैन

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन लाल जोड़े में सज धजकर तैयार है. दुल्हन के चेहरे पर शादी की खुशी भी देखी जा सकती है. इसी दौरान ढोल बजने लगता है. ढोल की आवाज सुनते ही दुल्हन अपने आप को रोक नहीं पाती और बिना किसी पर्फेक्शन के अपने ही अंदाज में नाचना शुरू कर देती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही वायरल हो गया है. वीडियो को अब तक 500 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं.

अन्य खबरें