Video: झूले में बैठने से पहले स्वैग दिखा रहा था बच्चा, आसमान की ऊचाईंयों पर पहुंचते ही...
- मेले में झूला झूलना किसी पसंद नहीं होता. लेकिन दूर से दिखने वाले कई झूले अच्छे लगते हैं जब इस पर बैठो तो डर से सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला वायरल हो रहे इस वीडियो में. हालांकि इस वीडियो में बच्चे की हरकत देख आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

मेला और मेले में झूला इससे हर बच्चे का नाता है. आज भी जब हम मेले में झूला देखते हैं तो बचपन याद आ जाता है. आज और आज से कई साल पहले की पीढ़ियों ने भी मेले में झूले के बच्चे लिए हैं. लेकिन उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था. लेकिन सोशल मीडिया के समय में आज कई चीजें वायरल हो जाती है. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसी होती हैं, जिसे देख हंसी रोक पाना मुश्किल होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे का स्वैग और डर देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा मेले में लगे आसमानी झूले में बैठा होता. झूला शुरू होने से पहले वह खूब एक्साइडेट होता है और भरपूर स्वैग दिखा रहा होता है. वह Very interesting very interesting कहकर अपनी खुशी जाहिर करता है. लेकिन जैसे ही झूला आसमान की ऊंचाईंयों पर पहुंचता है बच्चे को एक-एक कर खानदान के सारे लोग याद आने लगते हैं.
Video: Hippo को देख डरा शेरों का झुंड, दहाड़ लगाने के बजाय बने भीगी बिल्ली
इस फनी वीडियो को GiDDa CoMpAnY नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. अगर आप भी इस झूले में बैठे होंगे तो आपको जरूर पता होगा कि कैसा महसूस होता है. आसमानी झूला जैसे ही ऊंचाई पर पहुंचता है बच्चे के पेट में गुदगुदी शुरू हो जाती है.
इसके बाद बच्चे का सारा स्वैग खत्म हो जाता है और वह जय महाराष्ट्र के बाद एक एक कर मम्मी, पापा,दादा, काका, मामा जैसे पूरे परिवार को याद करने लग जाता है. बच्चे के सामने सीट पर बैठा कोई शख्स उसका ये वीडियो बना रहा होता है. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा -'मेरे को देखकर गुदगुदी होने लगी.जैसे लगता है गए अब तो शरीर में वजन ही नहीं है.' दूसरे ने लिखा-'मैं एक बार बैठी थी दीदी ने बिठाया था, सच में जान मेरे मुंह में आ गई थी.' एक ने बच्चे का डायलॉग ही कमेंट में लिखा- ‘Very interesting very interesting’.
अन्य खबरें
Mahashivratri 2022: शिवरात्रि पर इन बातों का रखें ध्यान, भोलेनाथ को न चढ़ाएं ये चीजें
Video: महिला ने बालों को सैंडविच की तरह कराया Grilled, स्टाइलिश लुक की हुई किरकिरी
Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर बनेगा पंचग्रही योग, इस मुहूर्त पर पूजा करना होगा शुभ
Video: 62 साल की बुजुर्ग महिला साड़ी पहन चढ़ी पहाड़, लोगों ने की जमकर तारीफ