छत्तीसगढ़ रायपुर दुर्ग भिलाई बिलासपुर कोरबा, उत्तराखंड देहरादून हरिद्वार करवा चौथ सरगी टाइम
- कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में करवा चौथ को लेकर महिलाओं के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है. इस बार 24 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत पड़ रहा है. कानपुर की महिलाएं रात 7 बजकर 59 मिनट पर चांद का दर्शन करेंगी.
रायपुर। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में करवा चौथ को लेकर महिलाओं के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है. इस बार 24 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत पड़ रहा है. करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं व्रत रखने से पहले सुबह सूर्य उगने से पहले सरगी करती हैं. दिन भर उपवास के बाद करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं चांद का दीदार करने के लिए उत्साहित रहती हैं. इस बार रायपुर की महिलाएं रात 8 बजकर 06 मिनट पर चांद का दर्शन करेंगी. महिलाएं पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. चांद को देखने और उसकी पूजा करने के बाद ही महिलाएं अपना निर्जला व्रत पूरा करती हैं.
क्या होता है सरगी?
करवा चौथ में सरगी का खास महत्व है. सूरज उगने से पहले खाये गए खाना को सरगी कहा जाता है. महिलाएं अपनी व्रत की शुरूआत सरगी खाकर ही करती हैं. घर परिवार में बड़े बुजुर्ग महिलाएं या सास ही सरगी का खाना अपनी बहू को देती हैं. सरगी खाने के बाद व्रत रखने वाली व्रती दिनभर एनर्जी में रहती हैं.
Karwa Chauth 2021 Gift: करवा चौथ पर वाइफ को दें ये स्पेशल गिफ्ट, हो जाएगी खुश
शुभ मुहूर्त कब?
इस बार करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2021 को शाम 6:55 बजे से लेकर 8:51 बजे तक है. करवा चौथ का पावन व्रत कार्तिक महिने के कृष्ण पक्ष की चौथी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की मंगल कामना और लंबी उम्र के लिए निर्जला यानी बीना पानी पीये व्रत रखती हैं. चंद्रमा को अर्ध देकर पति के हाथों से पानी पीकर महिलाएं अपना व्रत पूरा करती हैं. व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं चलनी से चांद को देखने के बाद चलनी में ही पति के चेहरे को देखती हैं. करवा चौथ के दिन ही हर बार संकष्टी चतुर्थी का पावन त्योहार मनाया जाता है. संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश के उपासना का पर्व है.
आर्यन खान ड्रग्स केस: NCB सोर्स का दावा, व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स अरेंज करने की बातचीत
क्या होता है करवा का मतलब
जानकारी दे दें करवा चौथ में सबसे जरूरी करवा होता है. करवा का अर्थ मिट्टी की बर्तन से है. करवा चौथ में सुहागिन औरतें करवा यानी मिट्टी के बर्तन की पूजा करती हैं और करवा माता से अपने पति के लिए विशेष प्रार्थना करती हैं. सुहागिन औरतें करवा चौथ के व्रत को पति के साथ प्रेम के पर्व के रूप में मनाती हैं.
अन्य खबरें
Navratri 2021: नवरात्रि पर व्रत पारण का सही समय और नियम, भूलकर भी न करें ये गलती
Navratri 2021: मां महागौरी की आरती और मंत्र का जाप करने से भक्तों के सभी दुख होते हैं दूर
Raipur: रायपुर में बढ़ रहा प्लास्टिक कचरा, हर महीने निकाले जाते हैं 50 हजार किलो