Video: इन दो घोड़ों की 'kiss' के सामने Bollywood के रोमांटिक सीन भी फेल हैं
- अभी तक आपने फिल्म के रोमांटिक सीन में हीरो-हीरोइन को किस करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को smooch करते देखा है. अगर नहीं तो घोड़े को kiss करते देखिए. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.

सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. वहीं बॉलीवुड हो या हॉलीवुड फिल्मों के किसिंग सीन खूब वायरल होते है. ऐसा ही किसिंग का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, लेकिन यह ना तो बॉलीवुड के किसी फिल्म का सीन है और ना ही हॉलीवुड के फिल्म का. दरअसल इनदिनों सोशल मीडिया पर किसिंग का वायरल हो रहा वीडियो घोड़ा और घोड़ी का है. वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे है.
घोड़ा और घोड़ी की किसिंग की वायरल हो रही वीडियो में दोनों एक दूसरे को स्मूच करते नजर आ रहे है. साथ ही वह एक दूसरे को प्यार से चूमते भी दिखाई दे रहे है. घोड़ों का किसिंग का यह वीडियो 10 सेकंड का है. जिसे काफी पंसद किया जा रहा है. साथ ही इसे कई बार देखा भी जा चूका है. घोड़ों के किसिंग के वीडियो को अभी तक 54 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है. साथ ही 64 हजार से भी ज्यादा लाइक किया जा चूका है.
पाकिस्तान में अक्षय रवीना की टिप टिप बरसा पानी पर ऋतिक स्टाइल में डांस से लगी आग
किसिंग के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. जिसे animalvideosco एकाउंट से पोस्ट किया गया है. वहीं किसिंग के इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि वो लोग जो दन्त से चूमते है. वहीं इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि अभूत अजीब है. साथ ही एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि यह बहुत अच्छा है. वहीं इस वीडियो को पोस्ट करने वाले कैप्शन में लिखा है कि किस टाइम.
अन्य खबरें
Viral Video: लड़की है या अजूबा, दहाड़ते हुए खूंखार शेर को गोद में उठाकर ले गई…
Viral Video: मामूली सी बात पर लड़कियों के बीच गैंगवार, चप्पलबाजी का वीडियो वायरल
Viral Video: मगरमच्छ करने आया था चीते का शिकार, फिर खुद की जान पड़ गई खतरे में