Viral Video: गर्मी भगाने को पानी की टंकी से बना डाला देसी AC, काम का है जुगाड़

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 4:07 PM IST
  • गर्मी का मौसम आने से पहले एक शख्स ने पानी की टंकी के जुगाड़ से देसी AC व कूलर बना डाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शख्स ने जुगाड़ से बनाया देसी AC

रायपुर. रोजाना सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो को देखकर कोई भी हैरत में पद जाएगा. दरअसल एक शख्स ने देशी जुगाड़ से पानी की टंकी इस इस्तेमाल करके AC बना दिया. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही इसे लोग पसंद भी कर रहे है और शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर देशी जुगाड़ से बनाए गए AC की वीडियो खूब वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शख्स ने गर्मी का मौसम आने पर पानी की टंकी के जरिए देशी AC तैयार क्र लिया. शख्स ने पानी की टंकी को काटकर उसमें एक पंखा फिट कर दिया. इसके साथ ही उसने बाकि के साइड हिस्से में जाली लगा दी है. जो देखने में लगभग कूलर की तरह दिख रहा है. वहीं शख्स ने पानी की टंकी के ऊपर हिस्से में छेद करके जाली पर पानी गिरने का इंतजाम भी किया है.

Video: दूल्हे और सास ने स्टेज पर किया ऐसा काम कि देखते रह गए लोग,दुल्हन को देख दिया ऐसा रिएक्शन

देशी AC और कूलर का वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के @desijugad7 एकाउंट पर शेयर किया है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है. इसके साथ ही इस देशी जुगाड़ की सराहना भी कर रहे है.

अन्य खबरें