नामकुम से कांड्रा के लिए 106 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को मिली मंजूरी

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 12:17 PM IST
  • लोधमा से पिस्का रेललाइन के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किये गये. मुरी से बरकाकाना डबलिंग लाइन के लिए सर्वे होगा. हटिया से बंडामुंडा तक 158 किलोमीटर रेललाइन के दोहरीकरण के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. 
नामकुम से कांड्रा के लिए 106 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को मिली मंजूरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची : राज्‍य वासियों के लिए अच्‍छी खबर है. कई दिनों से प्रस्‍तावित नामकुम-कांड्रा रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. रेल बजट के अंतर्गत इस परिसेवा को मंजूरी मिली है. रांची रेल डिवीजन में दो नयी रेललाइन बनायी जाएगी. इस प्रस्‍ताव के अंदर 106 किलोमीटर नयी रेललाइन बनेगी. इसके लिए सर्वे किया जायेगा. इस लाइन के बनने से रांची से जमशेदपुर की दूरी लगभग 50 किलोमीटर कम होगी. इससे यात्रियों का समय भी बचेगा. वहीं लोधमा से पिस्का (17 किलोमीटर) रेललाइन के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किये गये. मुरी से बरकाकाना डबलिंग लाइन (58 किलोमीटर) के लिए सर्वे होगा. 

हटिया से बंडामुंडा तक 158 किलोमीटर रेललाइन के दोहरीकरण के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. रामगढ़ में आरओबी के लिए एक करोड़ रुपये, हटिया-बालसीरिंग चौकीदार वाले समपार संख्या एचबी-1 के स्थान पर ऊपरी सड़क पुल के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, 159 स्टाफ क्वार्टर के लिए छह करोड़ रुपये, 50 बेड के अस्पताल के लिए एक लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. इसके अलावा पुरुलिया-कोटशिला रेललाइन, मुरी-बरकाकाना और राउरकेला-बंडामुंडा ए केबिन 5वीं लाइन का भी दोहरीकरण होगा.

बंगाल में BJP को रोकने के लिए TMC से हाथ मिला सकते हैं CM हेमंत सोरेन

साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन भी होगी शुरू

मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 03425 मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन छह फरवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को मालदा टाउन से चलेगी. यह ट्रेन मालदा टाउन से दोपहर 12.30 बजे खुलेगी और 11.55 बजे रांची पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03426 सूरत-मालदा टाउन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आठ फरवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को सूरत से चलेगी. यह ट्रेन सूरत से 2.20 बजे खुलेगी और रांची शाम 5.35 बजे पहुंचेगी़ ट्रेन में एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के छह कोच, एसी थ्री टियर के पांच कोच, एसी टू टियर के एक कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के नौ कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.

ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम लगाया जाएगा

रांची से टाटीसिलवे के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इसे पूरा कर लिया जायेगा. इसके लगने से स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों को आगे वाली ट्रेन के अगले स्टेशन पर पहुंचने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ट्रेन के स्टेशन यार्ड से आगे बढ़ते ही पीछे वाली ट्रेन को भी ग्रीन सिग्नल मिल जायेगा.

रांची: लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विरोध, निरीक्षण टीम को लोगों ने बनाया बंधक

 

अन्य खबरें