झारखंड प्रशासनिक सेवा के 13 अफसरों का तबादला, अधिसूचना जारी

Smart News Team, Last updated: Sat, 20th Feb 2021, 12:46 PM IST
  • झारखंड प्रशासनिक सेवा के 13 अफसरों का तबादला हो गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
अफसरों के तबादले

रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा के 13 अफसरों का तबादला हो गया है. कई अफसरों का ट्रांसफर उनके पुराने विभाग में कर दिया गया है तो कुछ को नई जगह पोस्टिंग दी गई है. शुक्रवार को इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

13 अफसरों की सूची में नीरज कुमार सिंह को उद्योग विभाग में अवर सचिव का पद तो अनिल कुमार को पलामू का बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं मो लियाकत अली को योजना सह वित्त विभाग के अवर सचिव का पदभार दिया गया है. नागेंद्र पासवान को अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग का अवर सचिव बनाया गया है.

झारखंड में कोरोना से जायदा सड़क दुर्घटनाएं, तीन गुना ज्यादा लोगों की हुई मौत

रजनीश कुमार को ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव का पद दिया गया है. वहीं जया रेचल मिंज को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग का अवर सचिव बनाया गया है. राम नारायण सिंह को अगले आदेश तक स्वास्थ्य-चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव का पदभार दिया गया है. वहीं शीतल कुमारी को नगर विकास एवं आवास विभाग, रांची में पद दिया गया है. इसके अलावा नीतू कुमारी का ग्रामीण विकास विभाग में तबादला कर दियागया है. 

मार्च में PM मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा, कार्यक्रम के भाग लेने के लिए पंजीकरण

जामताड़ा की कार्यपालक दंडाधिकारी कंचन कुमार भदौरिया को नगर विकास एवं आवास विभाग में भेज दिया गया है. चाईबासा के कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मेहता को देवघर का नया कार्यपालक दंडाधिकारी बनाया गया है. कोडरमा के कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश रजक का तबादला कार्यपालक दंडाधिकारी, देवघर में कर दिया गया है. इसके अलावा सत्यम कुमार का तबादला कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, रांची किया गया है.

 

अन्य खबरें