कोरोना का हाहाकार, रांची में 1410 नए केस, कोयला से जुड़े बड़े अधिकारी की मौत

Smart News Team, Last updated: Sun, 18th Apr 2021, 8:36 PM IST
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 3838 संक्रमित पाए गए है. राज्य के कई शहर बोकारो, रांची, रामगढ़, साहिबगंज, पश्चिमी सिंहभूम में संक्रमित काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. झारखंड में पिछले 24 घंटे में 30 लोगों की मौत हुई है. इसमें कोयला से जुड़े बड़े अधिकारी अशोक कुमार तिवारी की मौत हुई है.
अशोक कुमार तिवारी. (फाइल फोटो)

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मर रहे है. इस बीच उप निर्देशक भूतत्व रांची अचल सह अपर निर्देशक खान रांची सह कोयला नियंत्रक अशोक कुमार तिवारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. अशोक कुमार तिवारी मेडिका अस्पताल में अपना  इलाज़ करवा रहे थे. अशोक कुमार तिवारी एक अप्रैल से अपना इलाज करवा रहे थे. परिवार वालों के अनुसार अशोक कुमार तिवारी के फेफड़े कोरोना संक्रमण की वजह से खराब हो चुके थे.जिसके कारण आज सुबह उनकी मृत्यु गई.

पूरे झारखंड में अब तक कुल 1 लाख 58 हजार 953 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. झारखंड में आज 37115 लोगों के कोरोना जांच की गई. जिनमें 3838 संक्रमित लोग पाए गए. हाल में ही सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को राज्य के कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए राज्य में तैनात सुरक्षाबलों के मेडिकल टीम को इलाज में लगाने की अनुमति मांगा है. 

CM सोरेन का PM मोदी को पत्र- कोरोना इलाज में लगाए जाएं मिलिट्री डॉक्टर वअस्पताल

झारखंड में अब तक 25619 एक्टिव केस है. साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 1406 हो गई है.जिनमे रांची हालत सबसे ज्यादा खराब है. जहां पिछले 24 घंटों में 1410 नए मरीज मिले हैं. जबकि पांच संक्रमित की मौत हुई है.

लालू प्रसाद की जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट जाएगी CBI, जल्द करेगी याचिका दायर

रांची : परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीन एक्का का निधन

झारखंड बार काउंसिल का फैसला- वकीलों के फिजिकल सुनवाई में शामिल होने पर रोक

 

अन्य खबरें